ग्लोबल टेरेरिज्म इंडेक्स 2025 में आतंकवाद से प्रभावित देशों की लिस्ट में विश्वभर में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बीते दिनों विकास के पैमाने पर भारत से मुकाबला करने की बात करते सुने गए थे। हालांकि हाल ही में आई एक रिपोर्ट उन का सपना चकनाचूर कर सकती है। पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद सूचकांक यानी ग्लोबल टेरेरिज्म इंडेक्स 2025 में आतंकवाद से प्रभावित देशों की लिस्ट में विश्वभर में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। इस लिस्ट में पाकिस्तान से आगे सिर्फ बुर्किना फासो है। वहीं तीसरे नंबर पर सीरिया का नाम शामिल है।

ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स सिडनी स्थित इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस द्वारा हर साल जारी किया जाता है। 2025 में आई रिपोर्ट में यह बताया गया है कि पाकिस्तान के अंदर बीते सालों में आतंकवादी घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट में इससे जुड़े कुछ आंकड़े भी सामने आए हैं। इसके मुताबिक पाक में 2023 में 517 आतंकी हमलों की संख्या 2024 में दोगुनी होकर 1,099 तक पहुंच गई है।

टीटीपी बना काल

पाक की हालत का सबसे बड़ा जिम्मेदार तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और कुछ दूसरे आतंकवादी समूहों के बढ़ते प्रभाव को बताया गया है। यह आतंकवादी समूह लगातार दूसरे साल पाकिस्तान का सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन बनकर उभरा है। 2024 में टीपीपी ने इस साल देश में 482 हमले किए हैं, जिनमें 558 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2023 में इन हमलों में 293 लोग मारे गए थे। खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के प्रांत सबसे अधिक आप्रभावित क्षेत्र बने हुए हैं, जहाँ देश में 90% आतंकवादी घटनाएं और मौतें होती हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker