होली पर जुमे की नमाज़ की एडवाइजरी जारी

लखनऊ, रमज़ानुल मुबारक का महीना चल रहा है। हर मुसलमान अपनी पूरी कोशिश करता है कि वह इबादतों के इस पवित्र माह में अधिक से अधिक इबादत करे। अच्छी तरह नमाजे़ पढे और रोजे़ रखे। हर रोजे़दार अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता है कि उसकी स्वयं, अमल और इबादत से किसी को भी तकलीफ या नुकसान न पहंुचे। इस साल माहे रमज़ान के दूसरे जुमे यानी 14 मार्च को हमारे दूसरे भाईयों का त्यौहार होली है। जुमे की नमाज़ मुसलमानों की अहम् तरीन जमाअत है।

होली में लगभग दोपहर 01 बजे तक रंग खेला जाता है। इस लिए इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली चेयरमैन इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया लखनऊ ने 14 मार्च 2025 के जुमे की नमाज़ लिए निम्नलिखित एडवाइजरी जारी की है। जिन मस्जिदों में जुमे की नमाज़ 12ः30 से 01 बजे के बीच होती है वह 14 मार्च को नमाज़ का वक्त 02 बजे का कर लें ताकि नमाजियों को मस्जिद में आने जाने में कोई परेशानी न हो। 14 मार्च को अवकाश है।

इस लिए मुसलमान जुमे की नमाज़ पढ़ने दूर की मस्जिद में न जायें बल्कि अपने मोहल्ले की मस्जिद में नमाज़ अदा करें। जामा मस्जिद ईदगाह लखनऊ में जुमे की नमाज़ का समय 12ः45 है लेकिन 14 मार्च 2025 को 02 बजे अदा की जायेगी। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने तमाम मस्जिदों के इमाम हजरात और संचालक कमेटियों के जिम्मेदारों से अपील की है कि वह इस एडवाइजरी पर अमल करें। उन्होने उम्मीद का इज्हार किया कि इस पहल से हमारी गंगा जमनी सभ्यता, राष्ट्रीय एकता, आपसी भाई चारा को बढ़ावा हासिल होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker