रमजान के महीने में क्रिकेटर मोहम्मद शमी को एनर्जी ड्रिंक पीते देख भड़के मौलाना

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक टिप्पणी की है, जिसपर विवाद खड़ा हो गया है। उनके मुताबिक, मोहम्मद शमी ने खेल के दौरान रोजा न रखकर गलत किया।

शमी को लेकर क्या बोले मौलाना?

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा, “अनिवार्य कर्तव्यों में से एक ‘रोजा’ (उपवास) है। अगर कोई स्वस्थ पुरुष या महिला ‘रोजा’ नहीं रखता है, तो वह एक बड़ा अपराधी होगा। भारत के एक प्रसिद्ध क्रिकेट व्यक्तित्व, मोहम्मद शमी ने मैच के दौरान पानी या कोई अन्य पेय पदार्थ लिया। लोग उन्हें देख रहे थे। अगर वह खेल रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वह स्वस्थ हैं। ऐसी स्थिति में, उन्होंने ‘रोजा’ नहीं रखा और पानी भी पी लिया। इससे लोगों में गलत संदेश जाता है।

उन्होंने आगे कहा कि ‘रोजा’ न रखकर उन्होंने एक अपराध किया है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। शरीयत की नजर में, वह एक अपराधी है। उसे खुदा को जवाब देना होगा।”

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच के दौरान शमी की एनर्जी ड्रिंक पीते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। कई लोगों ने कहा था कि मोहम्मद शमी ने रोजा न रखकर कुछ गतल नहीं किया। एक यूजर ने कहा था,”देश हमेशा धर्म से बड़ा है।”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छा गए शमी 

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी ने 10 ओवर के स्पेल में 48 रन देकर तीन विकेट लिए थे। उन्होंने कपूर कोनोली, कप्तान स्टीव स्मिथ और नाथन एलिस का विकेट लिया।

मैच के बाद मोहम्मद शमी ने कहा,”मैं अपनी लय फिर हासिल करके टीम के लिए ज्यादा योगदान देने की कोशिश कर रहा हूं। दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाज टीम में नहीं है और मेरे ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी है। जब आप अकेले मुख्य तेज गेंदबाज हैं और दूसरा ऑलराउंडर है तो तो कार्यभार रहता है। आपको विकेट लेकर मोर्चे से अगुआई करनी होती है। मुझे इसकी आदत हो गई है और मैं अपना शत प्रतिशत से अधिक देने की कोशिश कर रहा हूं।”

चोट से वापसी कर रहे हैं शमी 

बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की थी। बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दुबई में होने वाला है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker