जहानाबाद में महिला का अपहरण कर रेता गला, पुल के नीचे फेंका, इलाके में दहशत

जहानाबाद में अपराधियों ने बुधवार की देर रात एक महिला को अगवा कर निर्मम तरीके से उसका गला रेत दिया। डायल 112 की पुलिस ने जहानाबाद से 20 किलोमीटर दूर हुलासगंज थाना क्षेत्र में वंशी बिगहा पुल के नीचे से महिला को जख्मी हालत में बरामद किया और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

महिला के पेट में भी चाकू के जख्म

महिला के पेट में भी चाकू के जख्म के निशान थे, उसकी पहचान मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मुसी विर्रा गांव निवासी ऋषिकेश उर्फ अविनाश कुमार 26 वर्षीय पत्नी रूनी कुमारी के रूप में की गई है।

महिला ने सुनाई आपबीती

जख्मी महिला ने बताया कि बाजितपुर निवासी उसका बहनोई ऋषिकेश एलआईसी का पैसा निकालने के लिए जहानाबाद बुलाया था, 16 हजार रुपये की निकासी बाद ऋषिकेश महिला को अपने दोस्त के फ्लैट पर ले गया, जहां ऋषिकेश ने उसे दो दवा खाने को दिया, दवा खाते ही वह बेसुध हो गई।

चार युवकों ने दिया अंजाम

कुछ समय बाद होश में आने पर महिला ने खुद को 10 किमी दूर टेहटा थाना क्षेत्र में एक गाड़ी पर पाया। गाड़ी में चार युवक सवार थे, होश आते ही वह चीखने चिल्लाने लगी ,जिस पर युवकों ने उसका मुंह बंद कर दिया।

धारदार हथियार से महिला का रेता गला, पुल के नीचे फेंका

वहां से मखदुमपुर -हुलासगंज मार्ग होकर 10 किमी दूर हुलासगंज के वंशी बिगहा पुल पर लाया गया, वहां गाड़ी से उतार कर धारदार हथियार से महिला का पेट और गला रेतकर पुल से नीचे फल्गु नदी में फेंक दिया। नदी सूखी थी। महिला पूरी रात फल्गु नदी में ही जख्मी हालत में तड़पती रही।

सुबह होश आने पर गांव की तरफ भागी

सुबह होने पर किसी तरह नदी से निकलकर सड़क पर आई, जिसके बाद महिला पर ग्रामीणों की नजर पड़ी और उन्होंने डायल 112 को सूचना दी। डायल 112 की पुलिस ने महिला को हुलासगंज सीएससी में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर महिला के मायके हुलासगंज थाना क्षेत्र के केवला गांव व ससुराल से स्वजन अस्पताल पहुंचे।

हुलासगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि महिला ने घटना से पूर्व रात्रि में अपने देवर को फोन कर यह सूचना दी थी कि वह आज घर नहीं लौटेगी। महिला अपने बहनोई और उसके साथियों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगा रही है।

केस दर्ज करने के लिए महिला के देवर को बुलाया गया

केस दर्ज करने के लिए महिला के देवर को थाने में बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। जिस मोबाइल नंबर से महिला ने अपने देवर को फोन किया था वह उसका नहीं है। उस नंबर की भी जांच की जा रही है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker