अक्षय-कैटरीना की हिट फिल्म नमस्ते लंदन होगी री-रिलीज, होली 2025 में सिनेमाघरों में देगी दस्तक

इन दिनों थिएट्रस में फिल्मों की री-रिलीज का काफी ट्रेंड चल रहा है। कई सालों पहले रिलीज हुई फिल्मों को सिनेमाघरों में दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है और यह कमाई के भी रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। इन दिनों थिएटर में पुरानी फिल्म सनम तेरी कसम का खूब जलवा देखने को मिला। वहीं, अब अक्षय कुमार की 18 साल पहले रिलीज हुई फिल्म श्नमस्ते लंदनश् भी दोबारा रिलीज होने जा रही है।
अक्षय कुमार ने खुद अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस खुशखबरी का ऐलान किया है। अक्षय ने बताया कि नमस्ते लंदन को फिर से थिएटर में रिलीज किया जा रहा है, और इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। फिल्म के गाने, डायलॉग्स और अक्षय-कैटरीना की शानदार जोड़ी को आज भी लोग याद करते हैं, और अब यह फिल्म फिर से बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। नमस्ते लंदन 14 मार्च 2025 को होली के मौके पर थिएटर्स में फिर से रिलीज की जाएगी।
फिल्म के साथ जुड़ी इस खास तारीख ने दर्शकों के बीच एक नई उम्मीद और खुशी जगा दी है। अक्षय और कैटरीना की जोड़ी को देखने का इंतजार उनके फैंस के बीच अभी से बढ़ चुका है। फिल्म में देसी लड़के और विदेशी लड़की की शादी के बाद प्यार की कहानी को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया था, जिसने दर्शकों को इंप्रेस किया था। साल 2007 में रिलीज हुई नमस्ते लंदन ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी। यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में नौवें स्थान पर थी। इसने दुनियाभर में लगभग 71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।