जाली नोट के पाकिस्तानी हैंडलर की मधुबनी में मौजूदगी, तलाश में पुलिस

जाली नोटों की तस्करी का पाकिस्तानी नेटवर्क मधुबनी जिले में सक्रिय है। वहां से नकली नोट छापकर नेपाल के रास्ते भारत पहुंचाया जा रहा है। बीते दिनों जाली नोट की तस्करी में पकड़े गए तीन लोगों से पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है। पाकिस्तान के एक तस्कर की लोकेशन जिले में मिली है। उसकी तलाश में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम लगी है।

13 हजार 800 रुपये के जाली नोट (100, 200, 500, 50 और 10 के नोट) के साथ बीते एक मार्च को पकड़े गए मो. ताहिर की निशानदेही पर शहर के कोतवाली चौक वार्ड 42 निवासी मो. रसीद जमाल उर्फ कमाल और पंडौल के बिठुआर से मो. हाजी औवेस उर्फ मुंशी की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया।

मधुबनी में है पाकिस्तान का अंसारी

पकड़े गए नोट वहीं से छपे होने की जानकारी मिली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि जाली नोट का हैंडलर पाकिस्तान का अंसारी उर्फ मस्तान मधुबनी में है। उसके पास भारतीय कंपनी का सिम भी है, जिसका इस्तेमाल वह करता है।

जांच टीम ने उस नंबर को ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन मधुबनी में ही मिली। दो मार्च की रात मो. हाजी और मो. रसीद के साथ उसके होने की खबर जांच एजेंसी को लगी थी, मगर वह पकड़ से बाहर हो गया। अब एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे ट्रेस करने में जुटी है।

कुछ और पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल

वैसे, मधुबनी के झंझारपुर में उसकी अंतिम लोकेशन मिली थी। उसके बाद वह ट्रेस नहीं हो रहा। सूत्रों के अनुसार कुछ और पाकिस्तानी नागरिक या उसके एजेंट जिले में सक्रिय हैं, जो जाली नोट से लेकर मानव तस्करी, हथियारों की सप्लाई, नशीले पदार्थ की तस्करी आदि में शामिल हैं।

भैरवास्थान थाना क्षेत्र में पकड़े गए थे 13 लाख के जाली नोट झंझारपुर के भैरवास्थान थाना क्षेत्र में एनएच-57 पर तीन साल पहले नेपाली सीमा से लगे लौकही प्रखंड के अटरी, थरुआही, रुद्रपुर थाना के कर्णपुर के कुछ तस्कर करीब 13 लाख के जाली नोट के साथ पकड़े गए थे।

एसएसबी 48वीं बटालियन जयनगर ने निबंधन कार्यालय के समीप से 21 जनवरी को भी जाली नोट के तीन तस्कर को पकड़ा था। उनके पास से 23 हजार 300 भारतीय और 53 हजार नेपाली जाली नोट मिले थे।

इस मामले से जुड़े सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है। पाकिस्तानी कनेक्शन की भी जांच हो रही है। जिला पुलिस और एसएसबी मिलकर इस पर काम कर रही है। जांच होने के बाद और राजफाश किया जाएगा। – विप्लव कुमार, डीएसपी

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker