होलाष्टक से पहले इस मूलांक की चमकेगी किस्मत, फॉलो करें ये टिप्स

होली से आठ दिन पहले से होलाष्टक (Holashtak 2025) की शुरुआत होती है। इस बार होलाष्टक की शुरुआत 07 मार्च (Holashtak 2025 start and end date) से हो रही है और इसका समापन 13 मार्च को होगा। होलाष्टक की शुरुआत से पहले मूलांक 07 की किस्मत चमकने वाली है।

अंक ज्योतिष के अनुसार, आज यानी 05 मार्च (Numerology 05 March) का दिन मूलांक 05 के जातकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। जिन लोगों का जन्म 5, 14, या 23 तारीख को होता है। उनका मूलांक 05 (Mulank 5 Jyotish) होता है। इस मूलांक के स्वामी बुध हैं। बुध ग्रह को बुद्धि और मित्र का कारक माना जाता है। इस मूलांक के लोग बुद्धिमान और साहसी होते हैं। ऐसे में अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा से चलिए जानते हैं कि मूलांक 05 के लोगों का कैसा रहेगा आज का दिन?

एंजल्स की इस सलाह का जरूर करें पालन

  • जीवन में बदलाव करें और सभी के साथ मिलकर चले।
  • समान विचारधारा वाले लोगों के साथ जुड़ने का आनंद लें।
  • जो कुछ भी आपको परेशान करता है। उसे छोड़ देने का यह सही समय है।
  • अपने लक्ष्यों और उपलब्धियों को डायरी में लिखें। कामों में बदलाव करने के लिए चर्चा करें।

इन कार्यों से बनाएं दूरी –

  • जल्दी में रहना।
  • चालाकी करना

आज कुछ देर के लिए बिना रुके इसका जाप करें – ‘मैं हर गिफ्ट के लिए आभारी हूं, जो मुझे मिलता है। ”

  • इन मंत्रों का करें जप
  • ॐ नमः शिवाय।
  • ॐ गं गणपतये नमः
  • ॐ बूम बुधाय नमः।
  • नमः शिवाय.
  • ॐ हुं हनुमते नमः

गणेश मंत्र

1. गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः ।

द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिपः ॥

विनायकश्चारुकर्णः पशुपालो भवात्मजः ।

द्वादशैतानि नामानि प्रातरुत्थाय यः पठेत्‌ ॥

विश्वं तस्य भवेद्वश्यं न च विघ्नं भवेत्‌ क्वचित्‌ ।

2. वक्रतुण्ड महाकाय कोटिसूर्य समप्रभ।

निर्विघ्नं कुरू मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker