धनंजय मुंडे ने मंत्री पद से इस्तीफा देने की बताई असली वजह…

महाराष्ट्र में सियासत गरमाई हुई है। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे ने आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे देने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, मैंने अपनी खराब सेहत के कारण महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है और अपनी अंतरात्मा की आवाज पर काम किया है। साथ ही उन्होंने बीड सरपंच हत्या मामले में शामिल लोगों को सख्त सजा देने की भी मांग की।
एक्स पर अपने पोस्ट में मुंडे ने लिखा, यह मेरी पहले दिन से ही दृढ़ मांग रही है कि बीड जिले के मासजोग के दिवंगत संतोष देशमुख की नृशंस हत्या के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। कल सामने आई तस्वीरें देखकर मुझे बहुत दुख हुआ। इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है और कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। साथ ही न्यायिक जांच का प्रस्ताव है।
‘चिकित्सा कारणों से दिया इस्तीफा’
धनंजय मुंडे ने आगे कहा, अपनी अंतरात्मा की आवाज पर और अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, जो पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं है, डॉक्टर ने मुझे अगले कुछ दिनों तक इलाज कराने की सलाह दी है, इसलिए, चिकित्सा कारणों से भी, मैंने मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया है।
मुंडे ने मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद और सोमवार रात उपमुख्यमंत्री और राकांपा अध्यक्ष अजीत पवार, कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, राज्य प्रमुख सुनील तटकरे के आधिकारिक आवास पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में दो घंटे की बैठक के बाद पद छोड़ने का फैसला किया।
‘सीएम फडणवीस ने मुंडे से मांगा इस्तीफा’
एनसीपी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि सीएम फडणवीस ने मुंडे से इस्तीफा देने को कहा ताकि विभिन्न क्षेत्रों से आलोचना से बचा जा सके, खासकर, मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की क्रूर हत्या की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद सीएम फडणवीस ने मुंडे का इस्तीफा पहले ही स्वीकार कर लिया है और इसे आगे की कार्रवाई के लिए राज्यपाल को भेज दिया है।
संतोष देशमुख की हत्या के 82 दिन बाद इस्तीफा
वहीं विपक्ष ने संतोष देशमुख की हत्या के 82 दिन बाद इस्तीफा देने के लिए राज्य सरकार और मुंडे की आलोचना की है। शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने मांग की कि संतोष देशमुख की हत्या के प्रति उदासीनता के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए।