सीएम योगी के सलाहकार बने रहेंगे अवनीश अवस्थी, फिर बढ़ा कार्यकाल

लखनऊ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार पूर्व आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी के कार्यकाल को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। अवनीश अवस्थी का कार्यकाल योगी सरकार ने तीसरी बार बढ़ाया है। अब वह अब 28 फरवरी 2026 तक सलाहकार बने रहेंगे। नियुक्ति विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। आप को बता दें कि 1987 बैच के आईएएस अफसर अवनीश कुमार अवस्थी की गिनती सीएम योगी के करीबी अफसरों में होती है।

अवनीश कुमार अवस्थी 2022 में रिटायरमेंट होने के सीएम योगी के सलाहकार बने थे। गौरतलब है कि 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी 31 अगस्त साल 2022 को सेवानिवृत्त हुए थे। उनके पास अपर मुख्य सचिव गृह, गोपन, पासपोर्ट, धर्मार्थ कार्य के साथ ही यूपीडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का दायित्व था। कार्यकाल के अंतिम दौर में कुछ महीनों के लिए अवनीश कुमार अवस्थी ने ऊर्जा विभाग की भी कमान संभाली थी। 2017 में जब सीएम योगी बने थे। उसके बाद अवनीश अवस्थी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker