भांजे की शादी में आए मामा की मौत, छत से गिरने से हुए थे घायल, इलाज को दौरान दम तोड़ा

बांदा, जिले में भांजे की शादी में आए मामा की छत से गिरकर मौत हो गई। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर नगर निवासी राजेश (30) अपने भांजे राहुल की शादी में निभौर गांव गए थे। बारात रात में बहू को विदा कराकर लौट आई थी। राजेश अपने जीजा रामकिशोर के साथ छत पर लेटे थे। रामकिशोर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के चंदला गांव के रहने वाले हैं।
आधी रात को लघुशंका के लिए उठने के दौरान राजेश बिना बाउंड्री वाली छत से सिर के बल आंगन में गिर गए। हादसे के बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत बबेरू सीएचसी पहुंचाया। वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के पिता मातादीन ने बताया कि राजेश चार बहनों का इकलौता भाई था। वह मजदूरी करके अपना और अपनी पत्नी सोना का गुजारा करता था।