अंसल सिटी का बिजली कनेक्शन कटा, 4.78 करोड़ रुपए बिल बकाया

लखनऊ, राजधानी लखनऊ में अंसल सुशांत गोल्फ सिटी ने 4.78 करोड़ रुपए का बकाया बिजली बिल नहीं जमा किया तो विभाग ने टाउनशिप का कनेक्शन काट दिया है। कनेक्शन काटने से पांच हजार लोग बिजली की समस्या से जूझेंगे। अफसरों ने टाउनशिप प्रबंधन को शुक्रवार 10 बजे तक बिल जमा करने का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन, प्रबंधन ने बिल जमा नहीं किया।

राजभवन खंड के अधिशासी अभियंता अनुज कुमार ने टाउनशिप प्रबंधन को जारी नोटिस में कहा है कि जनवरी और फरवरी का मिला कर कुल 6.78 करोड़ रुपए का बिल बना है। जिसमें से बार बार नोटिस भेजने के बाद सिर्फ दो करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। उन्होंने बताया कि बाकी के 4.78 का भुगतान नहीं किया गया। वही विभाग की नोटिस के बाद टाउनशिप में रहने वाले करीब 5000 परिवारों एवं मॉल के कारोबारियों अंधेरे में चले गए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker