पति को छोड़ आस्ट्रलिया में सोलो ट्रिप पर निकलीं कैटरीना, महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद पूल और वादियों में चिल करती दिखीं

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हाल ही में महाकुंभ पहुंची थी। उन्होंने सासू मां वीणा कौशल के साथ आस्था की डुबकी लगाई थी। वहीं अब महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद कैटरीना बर्फीले पहाड़ देखने निकल पड़ी। कैटरीना पति विक्की कौशल को घर छोड़ ऑस्ट्रेलिया में सोलो ट्रिप एंजॉय कर रही हैं। इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें वह मौसम का लुफ्त उठाती नजर आ रही है। कैटरीना कैफ की इस तस्वीर को देखकर कई लोगों को ठंड लग जाएगी।

एक्ट्रेस ठंडे पानी के पूल में आराम फरमा रही है। ब्लैक स्विमसूट में कैटरीना कैफ मौसम को निहारते हुए पोज दे रही है। कैटरीना कैफ को ठंडी जगह बहुत पसंद है। अक्सर वह ऐसी जगहों पर जाती रहती है जहां स्नोफॉल होता हो। इस तस्वीर में भी कैटरीना कैफ को बर्फ के बीच देख जा सकती है। सिर पर टोपी पहन कैटरीना सूरज की किरणों के साथ पोज दे रही है। इन तस्वीरों को साथ कैटरीना ने लिखा-फिर से वही समय रुउंलतसपमिंसजंनेेम में… इस जगह की अद्भुत शांति और खूबसूरती हर बार चौंका देती है।

बर्फ से ढके पहाड़ों की सैर, झील में पिघलती बर्फ की मधुर ध्वनि… समय सच में ठहर सा जाता है और हमेशा वह स्पष्टता मिलती है, जो कभी-कभी दुर्लभ लगती है।एक अद्भुत टीम, जो आपको परिवार जैसा महसूस कराती है, और एक सच में दिव्य अनुभव… एक परफेक्ट रीसेट! फैंस कैटरीना की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। काम की बात करें तो कैटरीना टाइगर 3 में नजर आई थीं जिसमें उन्होंने सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। वहीं कैटरीना जल्द ही आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ जी ले जारा में नजर आएंगी हालांकि अभी तक फिल्म की शूटिंग शेड्यूल पर कोई अपडेट नहीं है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker