कई एक्ट्रेस के साथ इश्क लड़ा चुके हैं गोविंदा, सालों पहले दिया था दूसरी शादी करने का हिंट

अभिनेता गोविंदा की शादी पर संकट मंडरा रहा है, खबरों की मानें तो एक्टर अपनी पत्नी सुनीता अहूजा से अलग होने जो रहे हैं। दावे किए जा रहे हैं कि एक्टर का दिल अपने से 30 साल छोटी एक्ट्रेस पर आ गया है जिसके चलते वह अपनी 37 साल की शादी तोड़ने जा रहे हैं। अब लोगों को वह बात याद आ गई जब गोविंदा ने कहा था उनकी कुंडली में दो शादियां लिखी हैं। तलाक की खबरों को लेकर भले ही गोविंदा ने चुप्पी साधी हुई है लेकिन अब उनका पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती के प्रति आकर्षित होने और दूसरी शादी की संभावना के बारे में बात कर रहे हैं।

एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था कि उन्हें दिव्या भारती पसंद हैं। उन्होंने दिव्या भारती को श्कामुक लड़कीश् कहते हुए कहा कि किसी पुरुष के लिए दिव्या के प्यार को ठुकराना बड़ा मुश्किल है।इसके बाद गोविंदा ने कहा था कि उनकी शादी दोबारा हो सकती है, और ऐसा उनकी कुंडली में लिखा है, लेकिन इसके लिए पत्नी सुनीता को तैयार रहना होगा। एक्टर ने यह भी कहा था कि उन्होंने सुनीता से सिर्फ इसलिए शादी की क्योंकि उन्होंने उन्हें वचन दिया था न कि इसलिए कि वह उनसे प्यार करते थे। उस समय उन्होंने नीलम कोठारी के प्रति अपनी फीलिंग्स का भी इजहार किया था।

गोविंदा ने उस समय कहा था-क्या पता कल को मैं किसी और के साथ इन्वॉल्व हो जाऊं, और हो सकता है कि जिस लड़की के साथ इन्वॉल्व होऊं, उससे शादी भी कर लूं। लेकिन इसके लिए सुनीता को तैयार रहना होगा। तभी मैं आजाद महसूस कर पाऊंगा। और मेरी कुंडली में दूसरी शादी का योग है। गोविंदा का नाम कई एक्ट्रेस से जुड़ चुका है, अब लोग उस मराठी एक्ट्रेस के बारे में जानना चाहते हैं जिसकी वजह से सुनीता का घर टूटने जा रहे है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker