नैनीताल पहुंचे महाराष्ट्र के पर्यटकों ने की ऐसी हरकत, पुलिस ने लिया एक्शन

नैनीझील में पर्यटक जान हथेली पर रखकर नौकायन कर रहे है। हालांकि झील की देखरेख की जिम्मेदार सिंचाई विभाग व नांव संचालकों को लाइसेंस जारी करने वाली नगर पालिका को इसकी सुध नहीं है।
मगर पुलिस ने उल्लंघन करने वाले पर्यटकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। तल्लीताल पुलिस ने बिना लाइफ जैकेट नौकायन कर रहे आठ पर्यटकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की है।
गोते लगाते दिखे थे झील में नौकायन कर रहे पर्यटक
बता दें कि बीते दिनों झील में नौकायन कर रहे पर्यटक गोते लगाते दिखे थे। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद नगर पालिका ने नांव संचालक समितियों को पत्र जारी कर नौकायन करने वाले पर्यटकों का आधार कार्ड व अन्य जानकारी लेकर फार्म भरवाना अनिवार्य कर दिया है।
बिना लाइफ जैकेट नौकायन करते दिखे कई पर्यटक
मगर पत्राचार के बावजूद इस आदेश का न तो नाव संचालकों और न ही पर्यटकों पर असर दिख रहा है। गुरूवार को झील में कई पर्यटक बिना लाइफ जैकेट नौकायन करते दिखे। जिसकी पालिका ने तो सुध नहीं ली, मगर पुलिस को पता लगा तो उसने तत्काल एक्शन लिया।
पुलिस को देख आनन-फानन में जैकेट पहनने लगे पर्यटक
तल्लीताल पुलिस ने मुनादी कर पर्यटकों से जैकेट पहन लेने की अपील की। मगर इसके बाद भी जब पर्यटक नहीं माने तो चीता कांस्टेबल अमित कुमार नांव लेकर झील के बीच पर्यटकों के पास पहुंच गए। पुलिस को देख आनन-फानन में जैकेट पहनने लगे। पुलिस नौकायन कर रहे पर्यटकों को किनारे ले आई।
बिना लाइफ जैकेट नौकायन करने वाले महाराष्ट्र के पर्यटकों पर हुई कार्रवाई
एसओ रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि बिना लाइफ जैकेट नौकायन करने वाले सांगली महाराष्ट्र निवासी दीपपवन अगरकर, प्रतीक पचोरे, समेद कनवड़े, सुयश पचोरे, संस्कार पाटिल, अभिनव पाटिल, सयंम मोरे, आदित्य डाखोरे के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की है।
होमस्टे में बिना सत्यापन काम करते मिले चार कर्मचारी
नैनीताल: शहर के घटगढ़ क्षेत्र में संचालित होमस्टे में पुलिस को भारी अनियमितताएं मिली है। पुलिस टीम के निरीक्षण में होमस्टे में चार कर्मचारी बिना सत्यापन के ही काम करते मिले। पुलिस ने संचालक के विरुद्ध पुलिस एक्ट में दस हजार की चालानी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक मंगोली चौकी इंचार्ज विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र के रेस्टोरेंट, होटल और होमस्टे में चेकिंग अभियान चलाया।
टीम को घटगढ़ क्षेत्र के गौरी रिट्रीट होमस्टे में कार्यरत चार कर्मचारी बिना सत्यापन कार्य करते मिले। पूछताछ में कर्मियों ने बताया कि वह बीते एक वर्ष से यहां काम कर रहे हैं।
कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि द गौरी रिट्रीट संचालक हर्षित बिष्ट के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट में दस हजार की चालानी कार्रवाई की गई है। साथ ही कर्मियों के अनिवार्य रूप से सत्यापन कराने के निर्देश दिए है।