साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी दिखाएंगे छत्रपति शिवाजी महाराज की कहानी, फिल्म का पहला पोस्टर हुआ जारी

नेशनल अवॉर्ड जीत चुके अभिनेता ऋषभ शेट्टी अब एक और फिल्म के साथ फैंस को तोहफा देने वाले हैं। अभिनेता ने पिछले साल दिसंबर के महीने में अपनी मूवी के जानकारी देते हुए बताया था कि वो छत्रपति शिवाजी महाराज की कहानी को पर्दे पर दिखाएंगे। अब कंतारा फेम अभिनेता ने छत्रपति शिवाजी महाराज के 395वीं बर्थ ऐनिवर्सरी पर उन्होंने नया पोस्टर जारी किया है।

फिल्म का शानदार पोस्टर हुआ आउट

छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के मौके को और भी खास बनाते हुए ऋषभ शेट्टी ने इस ऐतिहासिक दिन फैंस के लिए और भी स्पेशल बना दिया है। मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की पावन जयंती पर, मेरा दिल सम्मान और जिम्मेदारी से भर जाता है। वह सिर्फ एक योद्धा नहीं थे, बल्कि स्वराज्य की आत्मा थे, साहस, ज्ञान और भक्ति के प्रतीक।

स्क्रीन पर उनकी भावना को मूर्त रूप देना एक दिव्य आह्वान है, एक यात्रा जो शब्दों से परे है। मुझे उम्मीद है कि मैं उनकी अद्वितीय विरासत के साथ न्याय कर सकूंगा और हर भारतीय को उनकी अमर वीरता एहसास करा सकूंगा।’ अभिनेता का बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो पर्दे पर कुछ कमाल कर के दिखाने वाले हैं।

क्या बोले फिल्म के निर्देशक?

वहीं फिल्म के निर्देशन कर रहे संदीप सिंह ने कहा, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हम सब के लिए अत्यंत गर्व का पल है। यह फिल्म उनकी अदम्य भावना को हमारी हार्दिक श्रद्धांजलि की तरह है, भारत की नियति को नया आकार देने वाले योद्धा को एक सिनेमाई श्रद्धांजलि है। हमारा लक्ष्य उनकी यात्रा को यथासंभव भव्य तरीके से दिखाना है, यह सुनिश्चित करना कि उनकी विरासत लाखों लोगों के दिलों को रोशन करती रहे।’ वहीं फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ऋषभ शेट्टी की पोस्ट के अनुसार मूवी को साल 2027 में 21 जनवरी को सिनेमाघरों में उतारा जाने वाला है।

ऋषभ शेट्टी की अपकमिंग फिल्में

फिल्म कांतारा की सफलता ने ऋषभ शेट्टी के करियर पंख देने का काम किया था। कंतारा को लोगों ने खूब प्यार दिया था। आने वाले समय में वो छत्रपति शिवाजी महाराज फिल्म में तो नजर आने ही वाले हैं मगर इसके अलावा उनके पास कांतारा प्रीक्वल और निर्देशक प्रशांत वर्मा की अपकमिंग फिल्म जय हनुमान (Jai Hanuman) भी है। अब देखना है सिल्वर स्क्रीन पर फैंस को उनकी कौन सी मूवी पहले नजर आती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker