हरिद्वार में निजी अस्पताल के टॉयलेट में मिला नर्स का शव, अचानक ड्यूटी से हो गई थी लापता

सिडकुल क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में नर्स की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव अस्पताल के एक शौचालय में पड़ा मिला। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट होने की उम्मीद है। फिलहाल, हत्या व आत्महत्या दोनों ही एंगल से मामले की जांच की जा रही है।

घटना मेट्रो अस्पताल की है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात अस्पताल प्रबंधन ने अपने यहां काम करने वाली जमालपुर गांव निवासी सलोनी (23) की मौत की सूचना दी। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि गुरुवार को सलोनी दोपहर दो बजे से रात आठ बजे की शिफ्ट में ड्यूटी के लिए गई थी। शाम करीब पांच बजे वह लापता हो गई।

शौचालय के अंदर पड़ा मिला मोबाइल फोन

स्टाफ ने पूरे अस्पताल में खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला। इसी दौरान एक शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद मिला। कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। दरवाजा तोड़ने पर सलोनी का शव बरामद हुआ। उसका मोबाइल फोन भी शौचालय के अंदर पड़ा मिला।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने भी अस्पताल पहुंचकर अस्पताल प्रबंधन से घटना के बारे में जानकारी ली। एसपी सिटी ने बताया कि नर्स की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण साफ हो पाएगा।

नर्स के परिवार ने जताई अनहोनी की आशंका

नर्स के स्वजन ने अनहोनी की आशंका जताई है। सलोनी लगभग पांच महीने से मेट्रो अस्पताल में काम कर रही थी। गुरुवार को पुलिस जब अस्पताल पहुंची, तब सलोनी के शव को शौचालय से निकाला जा चुका था। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए सलोनी के साथ काम करने वाली अन्य नर्स और वार्ड ब्वाय से पूछताछ की।

साथ ही अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए। इधर, सलोनी के पिता पूरण ने पुलिस के समक्ष बेटी के साथ अनहोनी होने का अंदेशा जताया। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker