जंगलों को आग से बचाने के लिए सहयोग की अपील, चम्पावत में वन विभाग की यह तैयारी

चम्पावत वन प्रभाग के भिंगराड़ा रेंज में गठित वनाग्नि सुरक्षा टीम की ओर से वनों को आग से बचाने और मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं में विराम लगाने के उद्देश्य से जीआईसी पाली में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जंगलों को आग से बचाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की गई।
प्रधानाचार्य नवीन जोशी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में वनाग्नि के दुष्प्रभावों, वनाग्नि के कारणों और इसे रोकने के उपायों के सम्बंध में जानकारी दी गई। विभागीय कर्मचारियों की ओर से जंगलों को आग से बचाने में सभी को सहयोग करने, आग लगने पर इसकी सूचना वन विभाग को देने, वनाग्नि रोकने में विभाग का सहयोग की अपील की गयी।
अनुभाग अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम स्कूलों में इसलिए आयोजित किए जा रहे हैं, क्योंकि विद्यार्थी भविष्य की रीढ़ है। यदि हम इन्हे वनों की महत्ता के प्रति जागरूक करने में सफल होते है तो भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। कार्यक्रम में वन दरोगा प्रकाश सिंह, वन बीट अधिकारी निखिलेश वर्मा के अतिरिक्त जीआईसी पाली के शिक्षक, छात्र छात्राएं और ग्रामीण मौजूद रहे।