नागा चैतन्य और साई पल्लवी की जोड़ी ने किया धमाल, पहले दिन की जबरदस्त कमाई

नागा चैतन्य और साई पल्लवी की मोस्ट अवेटेड फिल्म थंडेल सिनेमाघरों पहुंच चुकी है। मूवी में नागा और साई की जोड़ी ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म को चंदू मोंडेती ने डायरेक्ट किया है। मूवी की रिलीज से पहले इसका क्रेज फैंस में खूब देखने को मिल रहा था। अब कमाई के पहले दिन की रिपोर्ट भी सामने आ गई है। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर इसने कितने करोड़ से ओपनिंग ली है।
पहले दिन हुआ शानदार कारोबार
ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिले शानदार रिव्यू ने इसके कमाई के आंकड़ों को भी जबरदस्त बूस्ट देने का काम किया है। नागा और साई की फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का रिकॉर्ड रखने वाली वेबसाइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन मूवी ने तेलुगु भाषा में 9.8 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं हिंदी और तमिल में इसने 15 और 5 लाख का बिजनेस किया था। आने वाले दिनों में इसे वीकेंड का फायदा भी मिलने वाला है।
क्या है थंडेल की कहानी?
‘थंडेल’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो 2018 की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के कुछ मछुआरे गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। फिल्म की कहानी इन मछुआरों के संघर्ष, जेल में बिताए दिनों की कहानी। ये उनकी भावनात्मक और प्रेरणादायक यात्रा पर आधारित कहानी है। फिल्म में जो प्रेम कहानी दिखाई गई है जो ऐसी ही घटना में शामिल वास्तविक जोड़े से प्रेरित है।
फिल्म के गाने को मिल रहा जबरदस्त प्यार
रिलीज के बाद कई लोगों ने मूवी का रिव्यू शेयर करते हुए कहा था कि फिल्म का गाना काफी शानदार है। बता दें कि थंडेल फिल्म को म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने दिया है और दर्शकों ने उनके काम को काफी पसंद किया है। थंडेल फिल्म में नागा चैतन्य की एक्टिंग को भी बेहतरीन बताया जा रहा है। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया है कि इस मूवी के जरिए एक्टर दमदार वापसी करने की तैयारी कर चुके हैं। हालांकि अभी फिल्म को अच्छे या बुरे के सांचे में नहीं डाला जा सकता है। आने वाले दिनों में फिल्म इसी स्पीड से आगे बढ़ी तो ये कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।