डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर टैरिफ लगाने के आदेश पर लगाई रोका, जानिए वजह…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चीन से आयातित कम लागत वाली वस्तुओं पर टैरिफ लगाने का आदेश फिलहाल रोक दिया है। यह तब तक लागू नहीं किया जाएगा जब तक वाणिज्य विभाग इस बात की पुष्टि नहीं कर लेता कि वस्तुओं को प्रोसेस करने और टैरिफ एकत्र करने के लिए प्रक्रियाएं व व्यवस्थाएं मौजूद हैं।

ट्रंप ने लगाया था 10 फीसदी टैरिफ

गौरतलब है कि ट्रंप के एक कार्यकारी आदेश के जरिये पिछले शनिवार को चीन से आयातित कम लागत वाली वस्तुओं सहित विभिन्न वस्तुओं पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया था। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि इस कदम को विलंबित करने वाले कार्यकारी आदेश में संशोधन बुधवार को किया गया था, लेकिन इसे शुक्रवार को सार्वजनिक किया गया।

कई अन्य देशों पर टैरिफ लगाएंगे ट्रंप

इस बीच, राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले सप्ताह कई देशों पर जवाबी टैरिफ की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं, ताकि अन्य देश अमेरिका के साथ समान व्यवहार करें। ट्रंप ने यह नहीं बताया कि किन देशों पर इसका असर पड़ेगा, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि यह एक व्यापक प्रयास होगा जो अमेरिका की बजट समस्याओं को हल करने में भी मदद कर सकता है। यह कदम ट्रंप के चुनावी वादे को पूरा करेगा जिसमें अमेरिकी आयातों पर टैरिफ लगाया जाएगा, जो उस टैरिफ के बराबर होगा जो व्यापारिक साझीदार देश अमेरिकी निर्यातों पर लगाते हैं।

ट्रंप बोले- वी लव जापा

ट्रंप ने यह घोषणा अमेरिका यात्रा पर आए जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ एक बैठक के दौरान की। इशिबा का स्वागत करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘वी लव जापान।’ राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी बताया है कि वह अगले हफ्ते यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह गाजा पट्टी को पुनर्विकसित करने की अपनी योजना को लागू करने की किसी जल्दी में नहीं हैं।

कनाडा को समाहित करने की ट्रंप की बात वास्तविक: ट्रूडो

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा को अपने में समाहित करने की बात वास्तविक है और यह देश के समृद्ध प्राकृतिक संसाधनों से जुड़ी है। ट्रूडो ने यह टिप्पणी व्यापार और श्रमिक नेताओं के साथ बंद कमरे में आयोजित एक सत्र के दौरान की।

इसमें इस बात पर चर्चा की गई कि ट्रंप द्वारा कनाडा से आयातित वस्तुओं पर टैरिफ लगाने की धमकियों का सबसे बेहतर तरीके से कैसे जवाब दिया जाए। उनकी टिप्पणियों को सबसे पहले टोरंटो स्टार ने रिपोर्ट किया, जिसमें कहा गया कि उन्हें गलती से लाउडस्पीकर पर प्रसारित कर दिया गया था। ट्रंप ने बार-बार कहा है कि अगर कनाडा 51वां अमेरिकी राज्य बनने के लिए सहमत हो जाए तो यह उसके लिए बेहतर होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker