अलास्का की बर्फ में मिला 10 दिन पहले लापता हुआ विमान, सभी की मौत

पश्चिमी अलास्का में एक छोटा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसका मलबा शुक्रवार को बर्फ से ढके समुद्र में मिला। इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अमेरिकी तट रक्षक बल के प्रवक्ता माइक सालेर्नो ने बताया कि विमान की अंतिम लोकेशन पर बचावकर्मी उसकी तलाश में जुटे थी तभी उनकी नजर विमान के मलबे पर पड़ी। पड़ताल के लिए दो तैराकों को समुद्र में उतारा गया।
अलास्का के नागरिक सुरक्षा विभाग के अनुसार ‘बेरिंग एयर’ के विमान ने गुरुवार दोपहर को उनालाक्लीट से उड़ान भरी थी और यह नोम जा रहा था। ‘बेरिंग एयर’ के संचालन निदेशक डेविड ओल्सन ने बताया कि ‘सेसना कारवां’ ने अपराह्न दो बजकर 37 मिनट पर उनालाक्लीट से उड़ान भरी थी और एक घंटे से भी कम समय बाद उसका संपर्क टूट गया। ‘नेशनल वेदर सर्विस’ के अनुसार उस समय हल्का हिमपात हो रहा था और कोहरा छाया हुआ था, साथ ही तापमान शून्य से नीचे 8.3 डिग्री सेल्सियस था।
कोस्ट गार्ड के मुताबिक लापता हुआ विमान नोम के दक्षिण पूर्व में लापता हो गया था। इस विमान में 10 लोग ही बैठ सकते थे। रडार फरेंसिक डेटा के मुताबिक विमान पहले अचानक ऊपर की ओर गया और फिर स्पीड बढ़ गई। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अचानक विमान के साथ ऐसा क्या हो गया था। विमान से किसी तरह की गड़बड़ी का भी सिग्नल नहीं मिला था।
विमान में इमर्जेंसी लोकेटिंग ट्रांसमिटर भी था। अगर विमान पानी में गिरता है तो यह ट्रांसमीटर सैटलाइट को सिग्नल भेजता है। हालांकि इस बार ट्रांसमीटर ने ऐसा कोई सिग्नल नहीं भेजा था। बताया गया कि विमान में सवार सभी लोग अडल्ट थे। प्रांतीय और स्थानीय प्रशासन भी जांच में सहयोग कर रहा है।