दीपिका कक्कड़ पर उनकी एम्प्लॉई ने लगाए गंभीर आरोप, जानिए मामला…

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) को लोगों के बीच पहचान ससुराल सिमर का सीरियल से मिली। इन दिनों दीपिका कुकिंग शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं। फैंस तो एक्ट्रेस के दीवाने पहले से ही थे। वहीं, अब शेफ्स भी उनके बनाए स्वादिष्ट खाने की तारीफ अक्सर एपिसोड में करते नजर आते हैं। छोटे पर्दे पर उन्होंने लंबे समय बात वापसी की है, लेकिन टीवी पर नजर आते ही एक्ट्रेस विवादों में फंस गई हैं। 

दीपिका कक्कड़ को हद से ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में एक्ट्रेस इस बारे में बात भी कर चुकी हैं। इस बीच उनकी एक्स एम्प्लॉई ने एक्ट्रेस पर नौकरी से चालाकी के साथ निकालने का आरोप लगाया है। आइए जानते हैं कि दीपिका के लिए काम करने वाली स्टाफ मेंबर का क्या कहना है।

एक्स एम्प्लॉई ने खोली दीपिका की पोल

टीवी पर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से कमबैक करने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी डिजाइनर को नौकरी से निकाल दिया है। इस बारे में जानकारी खुद उनकी एक्स एम्प्लॉई ने यूट्यूब पर वीडियो शेयर कर दी है। उन्होंने एक्ट्रेस पर लगाए तमाम आरोपों के सबूत वीडियो में दिखाए हैं। इस वजह से अब एक्ट्रेस एक बड़ी कंट्रोवर्सी में फंसती नजर आ रही है। दीपिका की एक्स एम्प्लॉई सानिया ने आपबीती सुनाते हुए एक्ट्रेस पर अपनी भड़ास भी निकाली है। 

सानिया का दावा है कि वह दिल्ली में एक नौकरी कर रही थी, लेकिन दीपिका ने उन्हें जॉब ऑफर की। इसके बाद वह सबकुछ छोड़कर उनके लिए काम करने लग गईं। अब उनका आरोप है कि एक्ट्रेस ने उन्हें बीच में ही नौकरी से निकाल दिया। 

बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने अपना एक कपड़ों का ब्रांड शुरू किया था। इसके लिए उन्हें एक फैशन डिजाइनर की जरूरत थी। सानिया ने बताया कि वह दीपिका के व्लॉग देखती थीं और उन्हें फॉलो भी करती थी। सानिया को पहले भरोसा नहीं हुआ कि दीपिका उन्हें जॉब ऑफ कर रही हैं, लेकिन बाद में उनकी सही से बात हुई तो दीपिका ने सवाल किया कि वह कहां से काम करना पसंद करेंगी। इसके जवाब में सानिया ने मुंबई आना पसंद किया और दीपिका से एक महीने तक रहने का इंतजाम करने की मदद मांगी।

किस वजह से दीपिका ने स्टाफ को नौकरी से निकाला?

दीपिका ने सानिया को अपनी मां के घर में रहने के लिए जगह दी। एक्ट्रेस की एक्स एम्प्लॉई का कहना है कि उन्हें 10 दिनों के अंदर ही काम से निकाल दिया गया। सानिया ने स्क्रीनशॉट दिखाकर बताया कि उन्हें यह कहकर निकाला गया कि वह कुछ समय के लिए बिजनेस बंद कर रही हैं, क्योंकि उन्हें शो मिल गया है और ऐसे में वह सैलरी अफोर्ड नहीं कर सकती हैं। 

सानिया ने दीपिका का एक दूसरा मैसेज भी दिखाया, जिसमें उन्होंने माफी मांगते हुए लिखा कि वह उनके साथ आगे काम नहीं कर सकतीं। सानिया ने वीडियो में बताया कि उनकी कोई भी गलती नहीं थी। इसके बाद भी उन्होंने माफी मांगी और दूसरा मौका मांगा। इस पूरे मामले में सानिया की सपोर्ट में यूजर्स खड़े हो गए हैं और एक्ट्रेस को फेक बता रहे हैं। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker