चुम दरांग को लेकर एल्विश यादव ने किया अश्लील कमेंट, यूजर्स ने जमकर कर रहे ट्रोल

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर रह चुके एल्विश यादव (Elvish Yadav) अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। वह बिग बॉस सीजन 18 में भी आए थे और मीडिया से उनकी बहस भी हो गई थी। अब उन्होंने चुम दरांग (Chum Darang) को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिससे विवाद खड़ा हो गया है।

एल्विश यादव बिग बॉस 18 में फाइनलिस्ट रजत दलाल को सपोर्ट करने गए थे। हालांकि, उनके हाथ ट्रॉफी नहीं आई। मीडिया राउंड में रिपोर्टर्स ने करण का सपोर्ट किया था, जिसके बाद एल्विश ने करणवीर मेहरा पर मीडिया को खरीदने का आरोप लगाया था। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह चुम का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।

एल्विश ने चुम दरांग का उड़ाया मजाक

रेडिट पर एल्विश यादव का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो उनके पॉडकास्ट का है, जिसमें रजत दलाल भी आए थे। एल्विश वीडियो में चुम का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा, “करणवीर को पक्का कोविड था, क्योंकि चुम किसको पसंद आती है भाई। इतना टेस्ट किसका खराब होता है और चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है। नाम चुम और काम गंगूबाई काठियावाड़ी में क्या है।”

एल्विश पर भड़के यूजर्स

एल्विश यादव का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, लोग उन पर गुस्सा निकालने लगे। एक यूजर ने कहा, “टिपिकल गुड़गांव के गांव का ट्रैश। पैसा आ गया। अकल नहीं आई।” एक यूजर ने कहा, “यही होता है, जब एक गुंडे को प्लेटफॉर्म दे दिया जाता है।” एक ने कहा, “एल्विश तू भी किसी को ज्यादा पसंद नहीं है। तुझसे ज्यादा तो चुम सबको पसंद होगी, तेरे सिस्टम सर्कल को भी मिलाकर।” बता दें कि यह पॉडकास्ट एल्विश यादव का ही है। उन्होंने रजत दलाल के साथ इसे पिछले महीने बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले के बाद होस्ट किया था।

चुम दरांग की फिल्में

मालूम हो कि चुम दरांग आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह बधाई दो में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं। बात करें एल्विश की तो वह इन दिनों रोडीज (Roadies) में गैंग लीडर के रूप में नजर आ रहे हैं। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker