इस दिन से शुरू हो रहा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लेकिन बस 60% स्लॉट ही होंगे बुक
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अगले सप्ताह से शुरू हो जाएंगे। पिछली बार रजिस्ट्रेशन को लेकर हुई अव्यवस्था को देखते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन साठ और आफलाइन रजिस्ट्रेशन चालीस फीसदी होंगे।
आफलाइन रजिस्ट्रेशन यात्रा शुरू होने के दस दिन पहले शुरू किए जाएंगे। जिन जगहों पर सड़कें खराब हैं वहां पंद्रह अप्रैल तक सड़कों को ठीक करा दिया जाएगा। धामों में भीड़ बढ़ने पर यात्रियों को रोकने के लिए हरिद्वार से लेकर अलग-अलग जगह यात्रा रूट पर होल्डिंग रूट बनाए जाएंगे।
ऐसी जगह पर यात्रियों को रोका जाएगा, जहां रहने और खाने की दिक्कत न हो। यमुनोत्री रूट पर कटापत्थर पर यात्री नहीं रोके जाएंगे। इस रूट पर विकासनगर के पास यात्रियों को जरूरत के आधार पर रोका जाएगा। बैठक में सात जिलों के अधिकारी मौजूद रहे।