बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की फिल्म देवा ने मचाई धूम, जानिए कितनी की कमाई…

पुलिस ऑफिसर देवा बनकर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने निकले थे, लेकिन उनके इन अरमानों पर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 और अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने मिलकर पानी फेर दिया। इन दोनों के बीच देवा को कबीर सिंह की तरह खुले मैदान में खेलने का मौका नहीं मिला, नतीजन फिल्म को औसतन बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग मिली। 

हालांकि, देवा भी इतनी जल्दी बॉक्स ऑफिस पर हार मानने के लिए तैयार नहीं हुआ और वीकेंड के बाद फिल्म के बाद मूवी एक अच्छी कमाई की पूरी कोशिश कर रही है। सोमवार के बाद अब शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म की मंगलवार की कमाई भी सामने आ चुकी है, जिससे ये साफ जाहिर है कि देवा बॉक्स ऑफिस पर किसी भी चुनौती से लड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है। चलिए बिना देरी किए फिल्म के मंगलवार के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं: 

मंगलवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर देवा की कुल कितनी कमाई?

रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी फिल्म एसीपी देवा की कहानी है, जो एक हादसे में अपनी याददाश्त खो बैठता है। हालांकि, जब उसका दोस्त अतीत याद दिलाता है, तो वह खाकी वर्दी की बेइज्जती करने वालों को छोड़ता नहीं है। समीक्षकों से तो इस फिल्म को कुछ खास रिव्यू नहीं मिले हैं, लेकिन थिएटर में मूवी को दर्शक ठीकठाक मिल गए हैं, यही वजह है कि फिल्म में अब भी कमाई करने की हिम्मत बाकी है। 

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को तकरीबन 2.75 करोड़ के आसपास कलेक्शन करने वाली देवा ने मंगलवार को भी अपनी पकड़ बनाए रखी है। पाचवें दिन कमाई के मामले में शाहिद कपूर की फिल्म ने अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को पीछे छोड़ दिया है। देवा ने रिलीज के पांचवें दिन जहां सिंगल डे पर 2.4 करोड़ की कमाई की, वहीं स्काई फोर्स सिर्फ 1.42 करोड़ की कमाई कर पाई है। 

शाहिद कपूर की फिल्म ने पांच दिनों में कमा लिए इतने करोड़

शाहिद कपूर की फिल्म ने सोमवार और मंगलवार दोनों ही दिन तकरीबन 2 करोड़ से ज्यादा सिंगल डे कमाई की है, अगर हफ्ते भर भी मूवी की कमाई ऐसी ही चलती रही, तो देवा 50 से 60 करोड़ का बिजनेस अपने दूसरे वीकेंड तक कर लेगी। 

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म ने टोटल पांच दिनों में 24.3 करोड़ की नेट कमाई की है, जबकि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 38.25 करोड़ का है। ये मूवी मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ का हिंदी रीमेक है। हालांकि, मेकर्स ने लास्ट में फिल्म का क्लाइमैक्स चेंज कर दिया है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker