पीएम मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी भी साथ में मौजूद
महाकुंभ की अष्टमी पर पावन संगम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्था की डुबकी लगाई। पीएम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भई मौजूद हैं।
पुण्य की डुबकी लगाने के लिए बुधवार सुबह 10.05 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे। इसके बाद करीब 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हेलीकॉप्टर से महाकुंभ नगर के अरैल स्थित डीपीएस हैलीपैड पहुंचे। करीब 11 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने संगम में डुबकी लगाई।
त्रिवेणी में स्नान के बाद प्रधानमंत्री गंगा पूजा कर देश की कुशलता का कामना करेंगे। वह त्रिवेणी में डुबकी लगाने के बाद देश के करोड़ों सनातनियों की आस्था के केंद्र 13 अखाड़ों के आचार्य महामंडलेश्वरों सहित कुल 26 संतों के साथ गंगा पूजन करेंगे। फिर वह दिल्ली लौट जाएंगे।