महाकुंभ भगदड़ पर संसद में हंगामा, खरगे के बयान से बढ़ा विवाद

नयी दिल्ली संसद के बजट सत्र में महाकुंभ भगदड़ को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने सरकार को घेरा, तो सरकार ने भी जवाबी हमला किया… राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस भगदड़ को लेकर सरकार पर सीधा निशाना साधा।

महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। विपक्ष इस मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग कर रहा है। संसद में बजट सत्र के दौरान महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में पिछले दिनों हुई भगदड़ के दौरान हजारों लोगों की जान चली गई। खरगे के इस दावे पर सदन में हंगामा हुआ। उन्होंने आगे कहा कि यह मेरा अनुमान है और अगर यह सही नहीं है तो सरकार को बताना चाहिए कि सही संख्या क्या है. मैंने किसी को दोषी ठहराने के लिए श्हजारोंश् नहीं कहा. लेकिन कितने लोगों की जान गई, कम से कम यह जानकारी तो दें. अगर मैं गलत हूं तो मैं माफी मांगूंगा।

उन्हें आंकड़ा देना चाहिए कि कितने लोगों की जान गई, कितने लापता हैं। हालांकि सभापति जगदीप धनखड़ ने खरगे से अपना बयान वापस लेने को कहा। धनखड़ ने कहा कि मैं उनसे अपील करता हूं कि इस सदन में जो भी कहा जाता है, उसका बहुत महत्व होता है। आपने कुछ ऐसा कहा है, जिससे सभी स्तब्ध हैं। यहां से जो संदेश जाता है, भले ही उसका खंडन हो, वह पूरी दुनिया में जाता है। इस पर खड़गे ने कहा कि उन्होंने किसी को दोषी ठहराने के लिए यह आंकड़ा नहीं बताया। बता दें कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर स्नान के दौरान भगदड़ मच गई थी।

यूपी सरकार ने 17 घंटे बाद 30 लोगों की जान जाने की और 60 लोगों के घायल होने की बात कही। विपक्ष लगातार सरकार पर जान जाने वालों के आंकड़े छिपाने की बात रह रहा है। ऐसे में सरकार सवालों के घेरे में है। महाकुंभ में भगदड़ पर अब राजनीति गर्मा चुकी है। विपक्ष हमलावर है, सरकार बचाव में, और जनता जवाब मांग रही है। अब देखना ये होगा कि इस मुद्दे पर आगे क्या बड़े फैसले लिए जाते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker