बिहार में बड़े भाई ने छोटे भाई को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट
बिहार के भागलपुर में बड़े भाई ने छोटे भाई को पीट-पीट कर मार डाला है।बताया जा रहा है कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट पीटकर हत्या कर दी है। मारपीट में बड़े भाई प्रमोद चौधरी के साढू सुबोध चौधरी पर भी मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है । मृतक की पहचान एतवारी पासवान ( 35 वर्ष) के रूप में की गई है। उधर मारपीट में बड़े भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसे इलाज के लिए मायागंज में भर्त्ती कराया गया है। घटना सोमवार सुबह करीब छह बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर जगदीशपुर पुसिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। वही डीएसपी विधि व्यवस्था चन्द्रभूषण भी पहुंचे और मामले की जानकारी उन्होंने भी ली है।
घटना को लेकर ग्रामीणों में चर्चा है कि शराब बेचने के होड़ में यह पूरा विवाद हुआ है। जिसके बाद दोनों परिवारों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें मृतक के सिर पर गंभीर चोट लगी और वो बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद उसे इलाज के लिए जगदीशपुर सीएससी ले जाया गया जहां से उसे मायागंज रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया गया। वही थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया मृतक के परिजनों के फर्द बचान आने पर मामला स्पष्ट हो पाएगा।