नशेड़ियों ने पत्थर मारकर की नाबालिग की हत्या, आरोपी फरार

उरई/जालौन,जालौन में नशेड़ियों ने 16 वर्षीय नाबालिग की पत्थर मारकर हत्या कर दी। प्राइवेट पार्ट में गहरी चोट लगने के कारण नाबालिग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिजन उसे लेकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बृजभान निषाद पुत्र जयपाल निषाद के रूप में हुई है। वहीं घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नशे में धुत दो युवकों द्वारा बृजभान पर पत्थरबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

फिलहाल दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर गुढ़ा गांव की है। शुक्रवार शाम करीब 6ः30 बजे बृजभान अपने घर के सामने खड़ा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले कुछ नशे में धुत लोगों से उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने बृजभान पर पत्थर फेंक दिया, जो उसके प्राइवेट पार्ट में लग गया। गंभीर चोट के कारण वह वहीं गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजन उसे लेकर स्थानीय सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांचने के बाद बृजभान को मृत घोषित कर दिया। इधर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।

घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आरोपियों को पत्थरबाजी करते और बृजभान को दर्द से कराहते देखा जा सकता है। कोतवाली प्रभारी नागेंद्र पाठक ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। हालांकि, परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। मामले की गहन जांच की रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker