कुंभ स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं की लोडर पलटी, एक्सल टूटने से हादसा, 12 यात्री घायल
उरई/जालौन, जालौन में शुक्रवार देर रात बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक लोडर पलट गई, जिसमें 12 लोग घायल हो गए। डकोर कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 186 किलोमीटर प्वाइंट पर यह हादसा हुआ। राजस्थान के धौलपुर के रहने वाले श्रद्धालु लोडर (यूपी 82 एटी 3630) से प्रयागराज से वापस लौट रहे थे।
घायलों में लक्ष्मण, भगवती शरण, फत्ते, सोनू, मथुरा, कंचन, प्रीति, महेश विशाल, केदार, लोरी और मोहिनिया शामिल हैं। हादसा लोडर का एक्सल टूटने के कारण हुआ, जिससे तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया गया। डकोर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशिकांत ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। चिकित्सक घायलों का इलाज कर रहे हैं।