ट्रंप के एक्शन के बीच नया खुलासा, भारत से 7 हजार से ज्यादा सीमा से ज्यादा समय तक अमेरिका में रुके
![](https://rudrakshnews.com/wp-content/uploads/2025/01/sdfdg-780x470.jpg)
अमेरिका में अवैध प्रवासियों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं। युद्ध स्तर पर प्रवासियों को बाहर निकालने का काम भी शुरू किया जा चुका है। इस बीच अमेरिका में रह रहे भारतीयों को लेकर एक रिपोर्ट पेश की गई है। विशेषज्ञों के हवाले से अमेरिकी सांसदों को बताया कि 2023 में भारत से करीब 7,000 से अधिक छात्र और दूसरे लोग तय सीमा से ज्यादा समय तक अमेरिका में रुके। इस दौरान विशेषज्ञों ने देश की इमिग्रेशन पॉलिसी में सुधार करने का भी सुझाव दिया है।
सेंटर फॉर इमिग्रेशन स्टडीज की जेसिका एम वॉन ने इस मुद्दे पर सुनवाई के दौरान यूएस हाउस कमेटी ऑन द ज्यूडिशियरी को बताया कि 32 देशों के 20 प्रतिशत से अधिक वीजा धारक निर्धारित अवधि से ज्यादा समय तक अमेरिका में रुकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि F और M वीजा वाले लोग इन नियमों का सबसे ज्यादा उल्लंघन करते हैं। गौरतलब है कि F 1 वीजा किसी व्यक्ति को मान्यता प्राप्त कॉलेज, विश्वविद्यालय या किसी स्कूल में फुल टाइम स्टूडेंट के तौर पर अमेरिका में एंट्री करने की इजाजत देता है। वहीं M-1 वीजा श्रेणी में दूसरे व्यावसायिक या अन्य गैर-शैक्षणिक कार्यक्रमों में छात्र शामिल होते हैं।
वॉन ने बुधवार को बताया, “चार देशों, ब्राजील, चीन, कोलंबिया और भारत के 2,000 से अधिक नागरिक 2023 में वीजा की अवधि से अधिक समय तक अमेरिका रहे। इनमें सबसे ज्यादा भारतीय हैं।” इस दौरान उन्होंने कहा है कि वीजा जारी करने की नीतियों में बदलाव और नियमों में सख्ती लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “हर वीजा आवेदक को अपनी पढ़ाई के बाद अपने देश लौटने का इरादा और संभावना दिखाने पर जोर देना चाहिए।” वॉन ने यह भी कहा कि H-1B के लिए वीजा की अवधि दो साल की अवधि तक सीमित होना चाहिए, जिसे चार साल तक बढ़ाया जा सकता है।