अमेरिका के रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगे पीट हेगसेथ, पढ़ें पूरी खबर…

अमेरिकी सीनेट ने पीट हेगसेथ को देश का अगला रक्षा मंत्री चुन लिया है। हालांकि, यह अक्सर विवादों में रहे हैं। इनपर एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, जिसे उन्होंने बाद में 50 हजार अमेरिकी डॉलर हर्जाने के तौर पर दिया है। शनिवार को यूएस सीनेट ने पीट हेगसेथ को रक्षा मंत्री चुनने के लिए वोटिंग की। इस दौरान 50-50 का मुकाबला हुआ। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने निर्णायक वोट डालकर उनके रक्षा सचिव बनने का रास्ता साफ किया।

हेगसेथ पूर्व में फॉक्स न्यूज के होस्ट और नेशनल गार्ड के दिग्गज रह चुके हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नवंबर में रक्षा विभाग का नेतृत्व करने के लिए नॉमिनेट किया था। हेगसेथ पर दो वेटरन्स संगठनों में यौन उत्पीड़न और वित्तीय कुप्रबंधन के आरोप लगे थे।

हेगसेथ ने इन आरोपों का जोरदार खंडन किया और इस महीने की शुरुआत में सीनेट सशस्त्र सेवा समिति से कहा था कि वह अपने पिछले गलतियों से सीखे हैं। उन्होंने अपनी सुनवाई में कहा, “मैं एक परफेक्ट व्यक्ति नहीं हूं, लेकिन उद्धार संभव है।” उन्होंने यह भी कहा कि वह पेंटागन के युद्ध लड़ने के सिद्धांत को फिर से बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

50000 डॉलर का भुगतान

पीट हेगसेथ ने 2017 में यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली महिला को 50,000 डॉलर का भुगतान किया था। उन्होंने एक सीनेटर को दिए गए उत्तरों में खुद इसका खुलासा किया। ये लिखित उत्तर मैसाचुसेट्स की डेमोक्रेटिक सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन को प्रदान किए गए थे, जो हेगसेथ से अतिरिक्त सवाल पूछ रही थीं। यह सवाल उनके वेटिंग प्रक्रिया का हिस्सा थे।

हेगसेथ के वकील टिमोथी पार्लाटोरे ने गुरुवार को इस राशि पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हालांकि, नवंबर में पार्लाटोरे ने पुष्टि की थी कि यह समझौता भुगतान किया गया था और हेगसेथ ने पिछले सप्ताह अपनी सुनवाई के दौरान कहा था कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker