सैफ अली खान मामले में मुंबई पुलिस ने एक्टर के कपड़े और ब्लड सैंपल किए कलेक्ट 

सैफ अली खान को चाकू मारने के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मुंबई पुलिस ने पिछले हफ्ते एक्टर पर उनके आवास पर हुए हमले की जांच के लिए एक्टर सैफ अली खान के ब्लड सैंपल और कपड़े लिए। एएनआई के पास उपलब्ध आरोपियों की रिमांड कॉपी में बताया गया है कि हमले के वक्त सैफ अली खान ने जो कपड़े पहने थे, उन्हें जांच के लिए पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।

घटना की रात आरोपी शरीफुल इस्लाम की तरफ से पहने गए कपड़ों पर भी खून के धब्बे पाए गए हैं, जिसके लिए सैफ अली खान के खून के सैंपल भी लिए गए हैं।

क्यों लिए गए ब्लड सैंपल?

पुलिस ने कहा कि सैफ के खून के सैंपल, कपड़े और हमलावर के कपड़े फोरेंसिक लैब (एफएसएल) में भेजे गए हैं ताकि यह साबित हो सके कि हमलावर के कपड़ों पर दिख रहे खून के धब्बे एक्टर के ही हैं।

बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आरोपियों की पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी। अदालत ने कहा कि मामले में थोड़ी प्रोग्रेस हुई है और अन्य परिणामी पहलुओं की जांच करना आवश्यक है। अपराध गंभीर है और सत्र न्यायालय की तरफ से इस पर विचार किया जएगा।

आरोपी की हिरासत बढ़ाने की मांग

  • मुंबई पुलिस ने चाकूबाजी मामले में और साथियों के शामिल होने का संदेह जताते हुए आरोपी की हिरासत बढ़ाने की मांग की है।
  • बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर पिछले हफ्ते एक हमलावर ने हमला किया था, जिसकी पहचान बाद में मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई जो चोरी करने के इरादे से उनके घर में घुसा था।
  • आरोपी के साथ हमले के बाद, सैफ अली खान के शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से वार किया गया। हमले के बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया।

दरवाजे के हैंडल पर मिले उंगलियों के निशान 

बुधवार को मुंबई पुलिस को अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास पर आरोपियों की कई उंगलियों के निशान मिले। पुलिस को बिल्डिंग की सीढ़ियों, टॉयलेट के दरवाजे और उसके बेटे जेह के कमरे के दरवाजे के हैंडल पर आरोपी की उंगलियों के निशान मिले।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर पहुंचने से पहले तीन घरों में घुसने की कोशिश की। मुंबई पुलिस का मानना ​​है कि खोजे गए फिंगरप्रिंट जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker