ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ फिर आने वाला है Nothing का नया स्मार्टफोन, कंपनी ने जारी किया टीजर

ऐसी चर्चा है कि नथिंग आने वाले महीनों में Nothing Phone 2 के फॉलो-अप के तौर पर एक फ्लैगशिप डिवाइस सहित कई नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अपने प्लान्स को लेकर यूके-बेस्ड ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक अपकमिंग प्रोडक्ट को टीज किया है। जो कि कंपनी का अगला स्मार्टफोन हो सकता है। ऐसा लगता है कि इस फोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट और ट्रांसपेरेंट डिजाइन दिया जा सकता है, जो कंपनी के सभी फोन्स का पैटर्न है।

आने वाला है नया फोन

X (पहले ट्विटर) पर कई पोस्ट्स के जरिए, नथिंग ने कई डिज़ाइन स्केच शेयर किए जो एक स्मार्टफोन के साथ ‘WIP’ टेक्स्ट के साथ दिखाई देते हैं। ये वर्क इन प्रोग्रेस का एक्रोनिम हो सकता है। पहला स्केच पार्सियली एक ऐसे फोन को दिखाता है जिसमें स्क्रू के साथ ट्रांसपेरेंट बैक पैनल है।

एक साथ वाले स्केच में दो सर्कल हैं जो एक हॉरिजॉन्टल पिल-शेप्ड लाइक स्ट्रक्चर में रखे गए हैं, जो Nothing Phone 2a मॉडल के कैमरा यूनिट के समान है। इससे पता चलता है कि ये कंपोनेंट कथित फोन का रियर कैमरा हो सकता है। हालांकि, यह पूरा रियर कवर नहीं दिखाता है, इसलिए ये फिलहाल मालूम नहीं चल पा रहा है कि डिवाइस को कंपनी का सिग्नेचर ग्लिफ़ इंटरफ़ेस मिलेगा या नहीं।

ये डेवलपमेंट कंपनी द्वारा आर्कनाइन पोकेमॉन की एक इमेज का इस्तेमाल करके एक अपकमिंग प्रोडक्ट का एक और टीज़र जारी करने के एक दिन बाद आया है। वैसे इसमें कोई डिस्क्रिप्शन नहीं था लेकिन माना जा सकता है कि ये Nothing Phone 3 के लिए एक टीज़र है। क्योंकि, पिछली कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि हैंडसेट का कोडनेम आर्कनाइन हो सकता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker