गणतंत्र दिवस की रिहर्सल परेड पी चलती बाइक पर जवानों का स्टंट
लखनऊ, राजधानी लखनऊ में 26 जनवरी के भव्य आयोजन के लिए रिहर्सल पूरे जोरों पर है। चारबाग से शुरू हुई रिहर्सल हुसैन गंज, बर्लिंगटन चौराहा विधान भवन से होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंची। इस दौरान परेड का अभ्यास लगभग 1 घंटे तक चला। मंडला आयुक्त डॉ. रौशन जैकब ने परेड की सलामी ली। इस मौके पर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर, डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी सहित शासन-प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।
परेड में शामिल होने वाले सभी लोगों को मंडलायुक्त की ओर से विशेष निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा- सभी लोग समय का खास ख्याल रखें। विशेष रूप से संस्कृत कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले स्कूल और कॉलेज दो दिन के अंदर और अधिक अभ्यास करके अपनी प्रस्तुति को बेहतर बनाएं। जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने कहा परेड का रियल टाइम रिहर्सल आयोजित किया गया था।
यूनिफॉर्म फोर्सेज के साथ स्कूल कॉलेज को ऑब्जर्व किया गया। किया क्या संबंध स्कूल और टुकड़ी के जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को फुल ड्रेस में होगी। गणतंत्र दिवस का सिलसिले में लगातार तैयारी का सिलसिला जारी है।