पुलिस मुठभेड़ में स्नेचर गिरफ्तार, बदमाश के पैर में लगी गोली
नोएडा, नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस और मोबाइल स्नैचर के बीच मुठभेड़ हो गई है। जिसमें पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया। उसे गिरफ्तार किया गया। उसके पास से लूट के 5 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। 22 जनवरी की सुबह थाना फेस 2 पुलिस सुपरटेक तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। चेंकिंग के दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया। लेकिन वह नहीं रुका और तेजी से एटीएस सोसाइटी की तरफ भागने लगा।
पुलिस टीम ने को बाइक सवार व्यक्ति का 900 मीटर तक पीछा किया। बाइक सवार हाईवे की तरफ भागने लगा। अपने आप को पुलिस टीम से घिरता देख बदमाश ने एक्सप्रेस वे से जेपी फ्लाई ओवर पर चढ़ने वाले कट के पास बाइक को वही गिराकर अपने हाथ में लिये हथियार से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया। फायरिंग के बाद वो तेजी से भगने लगा। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्यवाही की। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने के कारण वह घायल हो गया। जिसकी पहचान फैजान (23) निवासी थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है।
घायल बदमाश के कब्जे से स्नैचिंग के 5 स्मार्ट फोन, 1 देशी तमंचा .315 बोर, नाल में फंसा 1 खोखा कारतूस 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस .315 बोर और 1 बिना नंबर की बाइक बरामद की गई है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि फैजान शातिर किस्म का मोबाइल स्नैचर और चोर है। इसके खिलाफ एनसीआर क्षेत्र में कई मुकदमे दर्ज हैं।