महाकुंभ स्नान पर अभद्र पोस्ट करने वाले दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महाकुंभ में स्नान कर रही एक महिला की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और कुंभ व हिंदू देवी-देवताओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें महिला की वीडियो क्लिप पोस्ट करने वाला कामरान नामक युवक हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। इसने अपने फेसबुक अकाउंट पर महाकुंभ काे लेकर दो दिन पहले एक पोस्ट डाली थी।
पोस्ट किए गए वीडियो में एक महिला स्नान करते दिख रही है। उस पर तंज कसते हुए आरोपी ने टिप्पणी लिखी थी, ‘संगम तट का भव्य नजारा।’ बताया जाता है कि यह वीडियो महाकुंभ का नहीं है, फिर भी आस्था को ठेस पहुंचाने की नीयत से इसे जान-बूझकर पोस्ट किया गया।
पुलिस ने कामरान को किया गिरफ्तार
यह प्रकरण जब पुलिस प्रशासन के संज्ञान में आया तो प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पर मुकदमा लिखा गया। नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि आरोपित कामरान पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जांच पडताल चल रही है।
दूसरे युवक अभिषेक को भी किया गया गिरफ्तार
वहीं दूसरे युवक का नाम अभिषेक है जो जैदपुर थाने के ग्राम बोजा का रहने वाला है। इसने भी महाकुंभ व देवी-देवताओं के साथ ही जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी की है। जैदपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित अभिषेक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
महाकुंभ नगर में दो एक्स यूजर पर मुकदमा दर्ज
उधर, महाकुंभ नगर में एक्स के दो यूजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। अखाड़ा थाने के प्रभारी निरीक्षक भाष्कर मिश्रा की लिखित शिकायत पर महाकुंभ की कोतवाली थाने में नाजनीन अख्तर व सूरज एस कुमार के विरुद्ध रिपोर्ट करते हुए विवेचना शुरू कर दी गई है। दोनों यूजर आईडी के जरिए अकाउंट संचालित करने वाले युवकों के बारे में जानकारी जुटाकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।
पुलिस की सोशल मीडिया सेल सक्रिय
महाकुंभ मेला क्षेत्र में सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर वायरल होने वाले वीडियो, फोटो, संदेश सहित दूसरे तथ्यों की निगरानी की जा रही है। इसके लिए पुलिस की सोशल मीडिया सेल को सक्रिय किया गया है।