दिल्ली चुनाव में भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना

भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने संकल्प पत्र के पहले भाग से महिलाओं व बुजुर्गों को साधने का प्रयास किया था। वहीं, संकल्प पत्र के दूसरे भाग में दिल्ली के युवाओं, छात्रों, आर्थिक रूप से गरीब वर्ग, अनुसूचित जाति।

ऑटो-टैक्सी चालकों, रेहड़ी पटरी लगाकर आजीविका कमाने वालों और घरेलू सहायकों के लिए कई घोषणाएं की हैं। अब इसको लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने BJP को घेरते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है।

सरकारी स्कूलों की फ्री शिक्षा बंद कर देंगे-केजरीवाल

जिसमें उन्होंने कहा कि “जारी किए गए अपने दो संकल्प पत्रों में बीजेपी (Delhi BJP) ने कबूल किया है और सीधे एलान कर दिया है कि वे दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक बंद कर देंगे और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मिलने वाली फ्री शिक्षा बंद कर देंगे।”

दिल्ली के पूर्व सीएम ने आगे लिखा कि “मैंने तो पहले ही कहा था कि बीजेपी दिल्ली का चुनाव केवल और केवल दिल्ली में लोगों को मिलने वाली सभी योजनाओं को बंद करने के लिए लड़ रही है। इन्होंने अब कबूल कर लिया कि वे फ्री शिक्षा और फ्री इलाज (दवाईयां, टेस्ट और सर्जरी) बंद कर देंगे।

लेकिन देख लेना कि ये लोग अन्य योजनाएं जैसे फ्री बिजली, पानी और महिलाओं की फ्री बस यात्रा भी बंद कर देंगे। गलत बटन मत दबा देना। नहीं तो दिल्ली में रहना मुश्किल कर देंगे ये लोग।”

वहीं पर दिल्ली में बीजेपी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को फ्री शिक्षा देंगे। जरूरतमंद छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता करने के साथ ही, अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की गई है।

ऑटो-टैक्सी चालकों और घरेलू सहायकों को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा व उनके समस्याओं के समाधान के लिए कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker