MP में कुत्ते ने चोट लगने के बाद कार मालिक से लिया बदला, पढ़ें पूरी खबर…

मध्य प्रदेश के सागर में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कुत्ते ने चोट लगने के बाद जिस तरह कार मालिक से बदला लिया, वह चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर बदले का यह वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। जिस कार से घायल हुआ उसे करीब 12 घंटे बाद कुत्ते ने ना सिर्फ ढूंढ़ निकाला बल्कि उस पर स्क्रैच मारकर नुकसान भी पहुंचाया।

सागर जिल के तिरुपति पुरम कॉलोनी में रहने वाले प्रह्लाद सिंह घोषी के साथ यह घटना घटी है। घोषी 17 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजे अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में जाने के लिए निकले। घर से करीब 500 मीटर दूर ही गए थे कि एक जगह यूटर्न लेते हुए उन्होंने गलती से एक कुत्ते को चोट पहुंचा दी। सड़क किनारे बैठा काले रंग का कुत्ता कार की चपेट में आ गया। उसे हल्की चोट लगी।

चोट लगने से कुत्ता बेहद आक्रामक हो गया। उसने कार का काफी दूर तक पीछा किया और लगातार भौंकता रहा। प्रह्लाद तेजी से निकल गए और कुत्ता रुक गया। लेकिन वह बदला लेना नहीं भूला। वह लगातार उस कार की तलाश में भटकता रहा। करीब 12 घंटे बाद उसने उस कार को तलाश ही लिया और फिर काफी नुकसान पहुंचा गया।

देर रात करीब एक बजे प्रह्लाद वापस घर पहुंचे। वह दिन में हुई बात को भूल चुके थे। सुबह जब उठे तो देखा कार में काफी स्क्रैच हैं। पहले तो उन्हें लगा कि किसी बच्चे ने या फिर किसी ने शरारत के तहत ऐसा किया है। लेकिन बाद में जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो बेहद हैरान रह गए। उन्होंने पाया कि कार को वही कुत्ता नुकसान पहुंचा रहा है जिसे उनकी कार से चोट लग गई थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker