बिहार के दिग्गज JDU नेता को फोन पर मिली धमकी, एक कॉल से परिवार में डर का माहौल
भोजपुर जिले में एक जदयू नेता विश्वनाथ प्रताप सिंह से फोन पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने एवं रंगदारी नहीं दिए जाने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर जदयू नेता ने टाउन थाना में लिखित रूप से शिकायत की है, जिसके आधार पर पुलिस मोबाइल नंबर का सीडीआर निकालकर तकनीकी रूप से जांच कर रही है।
जदयू के उपाध्यक्ष रह चुके हैं विश्वनाथ प्रताप सिंह
जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह वर्तमान में आरा शहर के गौसगंज मोहल्ला में परिवार समेत रहते हैं। पुलिस को दिए गए आवेदन में जदयू नेता का आरोप है कि 19 जनवरी 2025 की रात करीब 9.59 बजे अपने आवास थे तो उसी समय एक अनजान नंबर से फोन आया।
गाली-गलौज कर 5 लाख रुपये रंगदारी मांगी
फोन करने वाले शख्स ने गाली-गलौज करते हुए पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की। रंगदारी नहीं दिए जाने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया गया है।
जदयू नेता ने यह भी आरोप लगाया है कि फोन करने वाला शख्स धमकी देते हुए यह भी बोल रहा था कि आरा समेत पूरे बिहार में उसका गैंग चलता है।आरा से पटना तक रंगदारी वसूलते है। जो रंगदारी नहीं देता है, उसकी हत्या करवा देते है। घर पर आकर गोली मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया गया है।
इधर, टाउन थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर देवराज राय ने बताया कि उनके वाट्सएप पर आवेदन मिला है। उपरोक्त मोबाइल नंबर की जांच की जाएगी। जांचाेपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए उन्हें बुलाया गया है।
इससे पहले सहरसा के जेडीयू नेता को जान से मारने की धमकी मिली थी
बता दें कि पिछले महीने दिसंबर में आरोपियों ने जदयू नेता घनश्याम चौधरी के पुत्र से रंगदारी मांगी थी। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। जेडीयू नेता के पुत्र शुभम कुमार से 25 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। शुभम ने बताया था कि वह ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन जा रहा था, इसी दौरान एक सफेद रंग की कार सामने आकर लगी और उसमें बैठे बदमाश रंगदारी की मांग करने लगे।