आरा के 190 स्कूलों पर होगी कार्रवाई, शिक्षा विभाग के आदेश से मचा हड़कंप

 भोजपुर जिले में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत 25 प्रतिशत जरूरतमंद या गरीब बच्चों का नि:शुल्क नामांकन जिले के 190 निजी विद्यालय नहीं करना चाहते हैं। इस कारण उन्होंने शिक्षा विभाग के द्वारा बार-बार अनुरोध किए जाने के बाद भी अपने स्कूल में सीटों की जानकारी नहीं सौंपी है।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने इन सभी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के लिए राज्य मुख्यालय को अनुशंसा वाला पत्र भेज दिया है। अब इन सभी के खिलाफ राज्य मुख्यालय से जुर्माना या इनका निबंधन और यूडाइस कोड रद होने का निर्देश आ सकता है।

भोजपुर जिले में लगभग 425 निजी विद्यालयों का निबंधन हुआ है। ये सभी प्रत्येक वर्ष गरीब या जरूरतमंद बच्चों का 25 प्रतिशत नामांकन करने के नाम पर सरकारी अनुदान का लाभ लेते हैं। इन सभी के द्वारा 25 प्रतिशत सीटों की जानकारी दिए जाने के बाद शिक्षा विभाग के द्वारा इन सभी के विद्यालयों में नामांकन के लिए आवेदन जमा किए गए बच्चों को भेजता है।

बार-बार रिक्त सीटों की संख्या मांगे जाने के बाद भी जानकारी नहीं देने से इन विद्यालयों में जरूरतमंद या गरीब बच्चों का 25% नामांकन होने में परेशानी होगी। इससे बचने के लिए शिक्षा विभाग पहले से ही सतर्क रहते हुए सीटों की संख्या मांग रहा है।

रिक्त सीटों की संख्या देने में छोटे-छोटे स्कूल ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े संस्थान भी काफी लापरवाही कर रहे हैं। अब इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की गाज गिरनी जल्द ही शुरू हो जाएगी। कारवाई होने की सूचना से लापरवाह इन सभी शिक्षण संस्थानों में हड़कंप मच गया है।

डीएवी पब्लिक स्कूल समेत 190 ने नहीं दी सीटों की जानकारी

भोजपुर जिले में डीएवी पब्लिक स्कूल जैसी नामी शिक्षण संस्थान के साथ-साथ 190 स्कूलों ने अपने यहां रिक्त सीटों की जानकारी शिक्षा विभाग को नहीं दी है।

जिले के आरा सदर प्रखंड में 46, पीरो में 21, शाहपुर में 19, बिहिया व अगिआंव में 17-17, उदवंतनगर में 15,

जगदीशपुर में 13, बड़हरा और कोईलवर में 9-9, तरारी में 5 व सहार के 6, संदेश और गड़हनी में 2-2 तथा चरपोखरी में 1 समेत 190 स्कूलों ने अपने यहां सीट की जानकारी शेयर नहीं की है।

ये स्कूल हैं शामिल

जिले के आरा सदर प्रखंड की कुछ बड़ी संस्थाओं में शामिल डीएवी पब्लिक स्कूल धनुपरा समेत संस्कार वैली इंटरनेशनल स्कूल, सोनभैली इंटरनेशनल स्कूल, अपना बचपन स्कूल, अनमोल पब्लिक स्कूल, ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल, ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल, गुरुकुल एकेडमी स्कूल, प्रगति ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल, राधा कृष्ण एकेडमी, सनराइज कान्वेंट इंटरनेशनल स्कूल, सत्या इंटरनेशनल स्कूल, प्रगति ज्ञान निकेतन स्कूल, अवधूत भगवान राम नर्सरी विद्यालय, गुरुकुल गर्व स्कूल, ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल, एमके विद्या मंदिर, सनबीम पब्लिक स्कूल कृष्ण नगर समेत 190 स्कूल शामिल हैं।

नि:शुल्क नामांकन के लिए अब तक महज 95 बच्चों ने किया आवेदन

जिले में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत नि:शुल्क नामांकन के लिए जानकारी के अभाव में अब तक केवल 95 बच्चों ने ही शिक्षा विभाग के ज्ञान दीप पोर्टल पर आवेदन जमा किया है। आवेदन जमा करने की अंतिम समय सीमा 25 जनवरी तक है। इसके बाद समय सीमा नहीं बढ़ा तो नामांकन के लिए आवेदन जमा नहीं होंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker