पटना में तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी से की मुलाकात, सविधान सुरक्षा सम्मेलन कार्यक्रम में हुए शामिल
संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को पटना पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सबसे पहले तेजस्वी यादव से मुलाकात की इसके बाद बापू सभागार में पहुंचे हैं, यहां वे सविधान सुरक्षा सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।
तेजस्वी से मिले राहुल गांधी, क्या कुछ बड़ा होने वाला है?
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को पटना पहुंचे। पटना पहुंते ही राहुल गांधी सीधे होटल मौर्या गए। जहां उन्होंने प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की।
तेजस्वी यादव पहले से ही होटल मौर्या में मौजूद थे। जहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है। राहुल गांधी के पहुंचने पर तेजस्वी यादव ने होटल के गेट पर उनका स्वागत किया।
इसके बाद दोनों नेता साथ में तेजस्वी यादव के कमरे में चले गए। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है?
बता दें कि राहुल गांधी को पटना एयरपोर्ट से होटल मौर्या होते हुए बापू सभागार जाना था जहां वो संविधान सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।
राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट से सीधे बापू सभागार पहुंचे। इससे पूर्व पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश समेत वरिष्ठ नेताओं ने पुष्पगुच्छ देकर राहुल गांधी का स्वागत किया।
जय भीम जय संविधान से गूंज रहा बापू सभागार
संविधान सुरक्षा सम्मेलन बापू सभागार में शुरू हो गया है। पूरा सभागार जय भीम जय संविधान के नारों से गूंज रहा है।
राहुल गांधी का पूरा कार्यक्रम
- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बापू सभागार के मंच पर 1 बजे पहुंचेंगे
- बापू सभागार के बाद पटना कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में 2:45 बजे जाएंगे
- वहां वे सदाकत आश्रम के रेनोवेशन के बाद तैयार कर्मचारी आवास का उद्घाटन करेंगे
- इसके बाद सदाकत आश्रम में ही कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे