सैफ अली खान पर चोर ने 6 बार चाकू से किया हमला

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जब वह सुकून से अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे, तो एक अज्ञात शख्स ने उनके अपार्टमेंट में घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया। मामला चोरी का बताया जा रहा है। इस हमले के बाद बांद्रा पुलिस फिलहाल छानबीन कर रही है। हमले के बाद सैफ अली खान को मुंबई के बांद्रा में स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। क्या है ये पूरा मामला, चलिए डिटेल्स में जानते हैं। 

रात में तकरीबन इतने बजे सैफ अली खान पर हुआ हमला

हमारे मुंबई के संवाददाता की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान पर ये हमला  गुरुवार की रात तकरीबन 2 बजे के आसपास हुआ। उनके घर में एक चोर घुस आया था, जिसने अभिनेता पर 6 बार चाकू से हमला किया। चाकू लगने की वजह से अभिनेता को कई चोटें आई हैं। सैफ अली खान को गर्दन और रीड की हड्डी के पास सबसे ज्यादा चोट आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी सैफ अली खान का लीलावती अस्पताल इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर हैं। 

इस पूरे मामले में अब सैफ अली खान की टीम ने एक बयान जारी किया और कहा, “मिस्टर सैफ अली खान के घर पर चोरी करने की कोशिश की गई। अभी अभिनेता अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी चल रही है। उनके हाथ में चोट लगी है और परिवार के अन्य सदस्य बिल्कुल सही हैं। हम मीडिया और लोगों से ये गुजारिश करते हैं कि वह शांत रहें और किसी तरह की अटकलें न लगाए। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है”। 

चोर की केयर टेकर से हुई थी बहस

पुलिस के बयान के मुताबिक, जब चोर घर में घुसा तो उसे घर में काम करने वाली एक केयरटेकर ने देख लिया, जिसके बाद दोनों के बीच में बहस छिड़ गई। जब सैफ अली खान बीच में आए, तो लुटेरे ने एक्टर पर ही चाकू से वार कर दिया। 

इस मामले में बांद्रा पुलिस का कहना है कि हमला करने वाला शख्स परिवार के सदस्यों के जागने के बाद तुरंत ही भाग गया। FIR दर्ज होने के बाद उस चोर को पकड़ने के लिए बांद्रा पुलिस ने अपनी टीम बनाई है और लगातार उस चोर को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

लीलावती अस्पताल से मिला सैफ अली खान की हेल्थ पर अपडेट

लीलावती के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नीरज उत्तमानी ने बताया कि चाकू लगने के बाद तकरीबन सैफ अली खान को साढ़े तीन बजे के करीब अस्पताल लाया गया। उनको शरीर में दो जगह बहुत ही गहरी चोटें आई हैं। न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी उनका ऑपरेशन कर रहे हैं। इस सर्जरी के बाद ही कुछ कहा जाएगा। 

इस खबर पर लगातार हमारे मुंबई संवाददाता की नजर बनी हुई है। आगे की अपडेट जागरण डिजिटल आपको देता रहेगा। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker