दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को छोड़ AAP का समर्थन करेगी ममता बनर्जी, जाने वजह…

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बजाय आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की वजह तृणमूल कांग्रेस ने बताई है। ममता बनर्जी की पार्टी ने कहा कि यह तो INDIA अलायंस की शुरुआती मीटिंगों में ही तय हुआ था कि भाजपा के खिलाफ जो जहां मजबूत होगा, वह मुकाबला करेगा। ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने कहा, ‘INDIA ब्लॉक का जब गठन हुआ था तो तय हुआ था कि जहां भी क्षेत्रीय दल मजबूत हैं। वहां वे भाजपा का मुकाबला करेंगे। जैसे तमिलनाडु में डीएमके, झारखंड में झामुमो और इसी तरह दिल्ली में आम आदमी पार्टी। आखिर आप क्या सोचते हैं कि दिल्ली में भाजपा को कौन हरा सकता है? वह आम आदमी पार्टी ही है।’

उन्होंने कहा कि आखिर ऐसी स्थिति में हमें उस दल को समर्थन क्यों नहीं करना चाहिए, जो भाजपा को हरा सकता है। असल में हमारे समर्थन की यही वजह है। आखिर हम क्यों AAP का समर्थन न करके भाजपा की मदद करें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker