मकर संक्रांति पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हजारों लोगों ने किया स्नान

उरई/जालौन,जालौन में मकर संक्रांति का पर्व उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। भीषण सर्दी और घने कोहरे के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं ने कालपी की पवित्र यमुना नदी और पचनद में स्नान किया। धार्मिक महत्व के कारण दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे, इस दौरान श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए।

कालपी के प्राचीन किला घाट, पीला घाट, बिहारी घाट और ढोडेश्वर घाट के साथ-साथ जगम्मनपुर के पचनद पर पुलिस उपनिरीक्षक, पुरुष-महिला सिपाही और फायर ब्रिगेड के जवान तैनात किए गए। नगरपालिका ने घाटों पर नावों और गोताखोरों की व्यवस्था की। एसडीएम सुशील कुमार, सीओ अवधेश कुमार सिंह और कोतवाल नागेंद्र पाठक ने सभी घाटों का निरीक्षण किया। नगरपालिका ने घाटों पर सफाई और ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की। बिहारी घाट पर श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और दान-पुण्य किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker