ऋतिक रोशन की डेब्यू मूवी ‘कहो ना प्यार है के 25 साल पूरे, फिल्म की स्क्रिप्ट शेयर कर बोले-मुझे याद है कि मैं कितना नर्वस था

सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने फिल्म कहो न प्यार है से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उनकी इस फिल्म को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो गए हैं। वहीं, इस फिल्म के जरिए अमीषा पटेल ने भी बॉलीवुड में कदम रखा था। ऐसे में अपनी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है के 25 साल पूरे होने पर ऋतिक ने कुछ यादें शेयर कीं हैं। ऋतिक रोशन ने उस डायरी के कई पन्ने शेयर किए जो उन्होंने 27 साल पहले फिल्म की तैयारी के लिए लिखनी शुरू की थी। 14 जनवरी, 2000 को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन उनके पिता राकेश रोशन ने किया था। रोशन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘27 साल पहले के मेरे नोट्स। मेरी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है के लिए तैयारी कर रहा हूं। मुझे याद है कि मैं कितना नर्वस था। आज भी मैं कोई फिल्म शुरू करते हुए इतना ही नर्वस हो जाता हूं। मुझे यह सब साझा करना थोड़ा असहज लग सकता है, लेकिन फिल्म जगत में 25 साल बिताने के बाद मुझे लगता है कि मैं इसे संभाल सकता हूं।

उन्होंने कहा, ‘‘तब से अब तक, क्या बदला? मैं इन पन्नों को देखता हूं तो लगता है कुछ भी नहीं। ‘कहो ना प्यार है की 25वीं वर्षगांठ है और मैं केवल अपनी रफ कॉपी की इन लिखावटों की खुशी मनाना चाहता हूं। पहले पन्ने पर नीचे लिखा है ‘एक दिनश्। ऐसा एक दिन आया ही नहीं। हो सकता है आया भी हो लेकिन मैंने तैयारियों में रहते हुए इसे गंवा दिया हो। बता दें, फिल्म ‘कहो ना प्यार है में ऋतिक रोशन ने दोहरी भूमिका निभाई थी। इसमें अनुपम खेर, दलीप ताहिल, मोहनीश बहल, आशीष विद्यार्थी, सतीश शाह, फरीदा जलाल और तनाज ईरानी ने भी काम किया था। इस फिल्म के बाद अपने अब तक के ढाई दशक के करियर में रोशन ने ‘कभी खुशी कभी गम, ‘कोई मिल गया, ‘लक्ष्य, ‘धूम 2, ‘जोधा अकबर, ‘कृष, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, ‘सुपर 30 और ‘वॉर आदि फिल्मों के साथ अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी आने वाली फिल्म ‘वॉर 2 में जूनियर एनटीआर भी उनके साथ दिखाई देंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker