भारत के विश्व विजेता कप्तान ने युवराज सिंह के पिता को पहचानने से किया इनकार
भारतीय टीम के महान खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह इस समय चर्चा में हैं। इसका कारण है उनका हाल ही में आया इंटरव्यू है। एक इंटरव्यू में योगराज सिंह ने भारत के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव की जमकर आलोचना की थी। योगराज ने कहा कि कपिल ने उनका करियर खत्म कर दिया। अब कपिल ने उनकी आलोचना का जवाब दिया है।
योगराज सिंह अपनी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि कपिल देव ने उनको टीम इंडिया से बाहर करवाया और फिर हरियाणा की टीम और जोनल टीम से भी बाहर कर दिया। योगराज ने बताया था कि इसके बाद वह पिस्टल लेकर कपिल देव के घर पहुंच गए थे।
कपिल देव ने दिया जवाब
योगराज का ये बयान काफी वायरल हो गया था। योगराज ने कपिल की जमकर आलोचना करते हुए ये किस्सा सुनाया था। इस मामले में कपिल से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कौन योगराज सिंह। कुछ लोगों ने जब कपिल से पूछा तो उन्होंने कहा, “कौन? आप किसकी बात कर रहे हो?”
तब वहां मौजूद एक शख्स ने उनसे कहा कि युवराज सिंह के पिता। तब कपिल ने जवाब दिया, “अच्छा, थैंक्यू।”
योगराज का पूरा बयान
योगराज ने इंटरव्यू में किस्सा बताते हुए कहा, “जब कपिल देव भारतीय टीम, नॉर्थ जोन और हरियाणा के कप्तान बने, उन्होंने मुझे टीम से बाहर कर दिया। मेरी पत्नी चाहती थी कि मैं कपिल से सवाल पूछूं। मैंने उससे कहा कि मैं इसे देखता हूं। मैंने अपनी पिस्टल निकाली, मैं सेक्टर नौ में कपिल के घर गया। वह अपनी मां के साथ घर से बाहर आए।”
उन्होंने कहा, “मैंने उन्हें दर्जनभर गालियां दी। मैंने उससे कहा कि आपके कारण मैंने अपना दोस्त खो दिया। तुमने जो किया उसका भुगतान तुम्हें करना होगा। मैंने उनसे कहा कि मैं तेरे सिर में गोली मारना चाहता हूं, लेकिन मैं इसलिए नहीं मार रहा क्योंकि तुम्हारी मां यहां है।”