टेढ़ी पुलिया चौराहे पर 25 फीट धंसी सड़क, एक लेन बंद किया गया
लखनऊ, राजधानी लखनऊ में टेढ़ी पुलिया चौराहे के पास रविवार देर रात सड़क धंस गई। 25 फीट सड़क धंसने से आवाजाही करने वाले करीब 1 लाख लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान एहतियातन एक लेन बंद कर दी गई है। सीवरलाइन मे लीकेज की वजह से गड्ढा हुआ है। टेढ़ी पुलिया के पास करीब 25 फीट चौड़ा और 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। इससे सड़क पर आवाजाही करने में करीब 20 दिनों तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इसके अंदर 1600 एमएम की सीवरलाइन है। वहीं, करीब 10 हजार घरों का सीवर भी इसके चलते प्रभावित हुआ है। टेढ़ी पुलिया चौराहा से इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर जाते समय ही सर्विस लेन की ओर से साइड में सड़क धंसी है। सीवर मेंटीनेंस का काम करने वाली कंपनी सुएज इंडिया के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल का कहना है कि सड़क धंसने की जानकारी के बाद मौके पर बैरिकेडिंग करा दी गई है।
जल्द ही लाइन को शुरू किया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवर का काम पिछले 15 दिनों से चल रहा है। पहले छोटा गड्ढा हुआ था। इसके बाद यह बड़ा हो गया है। करीब 30 फीट का गड्ढा हो गया है। यह गड्ढा करीब 15 फीट चौड़ा है। मोहम्मद रिजवान बताते हैं कि पास में एक पान की दुकान थी। इसके साथ कार भी खड़ी थी। लोग बच गए नहीं तो बड़ी घटना हो जाती।