परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने जनसंख्या बढ़ाने पर पुरस्कार देने का किया ऐलान
मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त एक बोर्ड के अध्यक्ष ने जनसंख्या बढ़ाने पर पुरस्कार देने का एलान किया है। बोर्ड के प्रमुख ने चार बच्चे पैदा करने वालों के लिए एक नया ऑफर पेश किया है। विष्णु राजोरिया ने चार बच्चे पैदा करने का फैसला करने वाले युवा ब्राह्मण कपल के लिए एक लाख रुपए के पुरस्कार का एलान किया है।
भोपाल में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया ने ये घोषणा की है। भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, राजोरिया ने कहा कि ‘विधर्मियों’ की संख्या बढ़ रही है क्योंकि ‘हमने बड़े पैमाने पर अपने परिवारों पर ध्यान देना बंद कर दिया है।
‘एक बच्चे के बाद मत रुकिए’
राजोरिया ने अपने एलान में युवाओं पर जोर दिया है।
मुझे युवाओं से बहुत उम्मीदें हैं। हम वृद्ध लोगों से ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते। ध्यान से सुनिए, आप भावी पीढ़ी की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं। युवा व्यवस्थित हो जाते हैं और एक बच्चे के बाद रुक जाते हैं। मैं आग्रह करता हूं आपके पास कम से कम चार बच्चे होने चाहिए।’
इसके बाद उन्होंने एलान किया कि परशुराम बोर्ड चार बच्चों वाले कपल को 1 लाख रुपये का पुरस्कार देगा। चाहे मैं बोर्ड अध्यक्ष रहूं या न रहूं, पुरस्कार दिया जाएगा।
‘बच्चे पैदा करने में पीछे मत रहना’
राजोरिया ने कहा कि युवा अक्सर उनसे कहते हैं कि शिक्षा अब महंगी है। किसी तरह गुजारा करो, लेकिन बच्चे पैदा करने में पीछे मत रहना। नहीं तो विधर्मी इस देश पर कब्जा कर लेंगे।
राजोरिया ने ये भी बताया कि उनका एलान एक व्यक्तिगत पहल थी, न कि सरकारी पहल। उन्होंने कहा, ‘यह मेरा सामाजिक वक्तव्य है, जो एक सामुदायिक कार्यक्रम में दिया गया है। ब्राह्मण समाज उच्च पदों के लिए बच्चों की शिक्षा और ट्रेनिंग इन प्रतिबद्धताओं को पूरा कर सकता है।’