ट्रंप पर बरसे ट्रूडो के पूर्व सहयोगी जगमीत सिंह, जानिए पूरा मामला…
कनाडा को अमेरिका में मिलाने की ट्रंप की योजना पर पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के पूर्व सहयोगी जगमीत सिंह ने उन्हें चेतावनी दी है। जगमीत सिंह ने एक्स पर एक वीडियो में कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के लिए मेरे पास एक संदेश है। हमारा देश कनाडा बिक्री के लिए नहीं है। न अभी और न ही आगे कभी। हम अच्छे पड़ोसी हैं। अगर आप कनाडा के साथ लड़ना चाहते हैं तो आपको इसकी कीमत चुकानी होगी।
एक्स पर वीडियो में एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने कहा कि कनाडाई लोगों को अपने देश पर गर्व है। वे इसकी रक्षा के लिए जी जान से लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने लॉस एंजिलिस में लगी आग में कनाडा की ओर से मदद करने का दावा किया। उन्होंने कहा कि जब जंगल की आग अमेरिका के घरों को तबाह कर रही है तो कनाडा के अग्निशमन दल पहुंच गए हैं। हम ऐसे ही हैं और हम अपने पड़ोसियों का समर्थन करते हैं।
ट्रंप हम पर टैरीफ लगाते तो…
जगमीत सिंह ने कहा कि अगर अमेरिका कनाडा पर टैरिफ लगाता है हम जवाबी कार्रवाई करेंगे। अगर डोनाल्ड ट्रंप सोचते हैं कि आप हमसे लड़ाई कर सकते हैं, तो इसकी कीमत चुकानी होगी। अगर डोनाल्ड ट्रंप हम पर टैरिफ लगाते हैं, तो हमें भी उसी तरह जवाबी टैरिफ लगाना चाहिए।
लॉस एंजेलिस में लगी आग पर क्या बोले जगमीत सिंह?
एनडीपी नेता ने लॉस एंजेलिस में लगी आग के दौरान अमेरिका का समर्थन देने और एक अच्छे पड़ोसी होने का दावा किया, जिसमें अब तक कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा, ‘अभी, जब जंगल की आग घरों को तबाह कर रही है, तो कनाडाई फायरफाइटर्स आ गए हैं।
ट्रंप ने कनाडा को लेकर कही थी ये बात
- ट्रंप कनाडा की कमान संभालने और इसे 51वां अमेरिकी राज्य बनाने की अपनी योजनाओं के बारे में मुखर रहे हैं।
- ट्रंप ने दिसंबर की शुरुआत में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट किया था।
- कई कनाडाई चाहते हैं कि कनाडा 51वां राज्य बने।
- क्रिसमस पर ट्रंप ने कनाडा के अमेरिका का हिस्सा बनने के फायदे गिनाए थे।
ट्रंप ने आगे ये भी कहा था कनाडा के टैक्स में 60 प्रतिशत से अधिक की कटौती होगी। उनके कारोबार का आकार तुरंत दोगुना हो जाएगा, और उन्हें सैन्य सुरक्षा मिलेगी।