बिहार के इस जिले में दो अरब की लागत से बनेंगी सड़कें, लोगों की परेशानी होगी दूर

जिले के सभी 14 प्रखंडों में 200 से अधिक ग्रामीण सड़कों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। इसको लेकर ग्रामीण कार्य विभाग ने तैयारी प्रारंभ कर दिया है। विभाग के स्तर पर इस साल बनने वाली सड़कों की सूची तैयार करने का कार्य पूर्ण कर लिया है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत इन सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इस योजना के तहत पांच सौ किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जाएगा। सड़कों के निर्माण से पांच लाख की आबादी को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इस पर करीब दो अरब की राशि खर्च की जाएगी।

मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत बनेंगी सड़क

ग्रामीण विकास विभाग ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत चयनित की गई सभी सड़कों की लंबाई एक से पांच किलोमीटर है। इनमें कई सड़कें ऐसी भी हैं, जो ग्रामीण इलाकों को मुख्य सड़क से जोड़तीं हैं।

सड़कों के पुनर्निर्माण को स्वीकृति मिलने के बाद विभागीय स्तर पर इनके टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस साल के मध्य तक सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने की योजना ग्रामीण विकास विभाग ने तैयार की है।

सदर प्रखंड के आसपास इन सड़कों का होगा निर्माण

ग्रामीण विकास विभाग क ओर से जिन ग्रामीण सड़कों के पुनर्निर्माण को स्वीकृति दी गई है, उनमें सदर प्रखंड के आसपास की कररिया-उत्तर टोला कोटवां सड़क, मानिकपुर छठ स्थान सड़क, जादोपुर बाजार से वृति टोला सड़क।

एनएच 27 बंजारी से नरकटिया सड़क, मशानथाना पूरब पट्टी सड़क, एकडेरवा टोला सड़क, जादोपुर से बरईपट्टी सड़क, नवादा बाजार में मुंगरहां सड़क शामिल है।

इसके अलावा कररियासे नवादा हरिजन टोला सड़क, मानिकपुर से डोमाहाता सड़क, तिरबिरवां से रजोखर होते हुए सहदुल्लेपुर सड़, एकडेरवा कोहार टोली सड़क, तुरकहां रेलवे ढाला से चौरांव सड़क, खैरटिया मोड़ सड़क, लखपतिया मोड़ मस्जिद सड़क, मानिकपुर- जगीरी टोला सड़क।

एकडेरवां-मैनपुर-मशानथाना से जंगी राय के टोला सड़क, एकडेरवा शिदेनी सिंह के टोला सड़क, खैरटिया टोला से अहिरटोली सड़क, भितभेरवां-मेहंदिया सड़क, भितभेरवा से रामजी मांझी के घर तक सड़क, हेमबरदहां से डुमरिया मौजा सड़क, जादोपुर-थावे मंदिर सड़क, डुमरिया से ख्वाजेपुर सड़क के भी पुनर्निर्माण को स्वीकृति मिल गई है।

कुचायकोट के आसपास इन सड़कों का होगा निर्माण

कुचायकोट प्रखंड के योगीपुर से मुसहर टोली, कुचायकोट से हनवा टोला, गोपालपुर से रामपुर भैसहीं, मतेया खास से दक्षिण टोला, कन्हई राम के टोला से जलालपुर, बघउच से बंजरिया, पुरखास रोड, यूपी सीमा से कोटनरहवां, बथना हरिजन टोला सड़क, सासामुसा-सिरिसिया पथ, मुसहर टोला से कर्तानाथ मंदिर सड़क का निर्माण होगा।

कुचायकोट के आसपास अहियापुर सड़क, बेलवा-लक्ष्मीपुर से चैलवा सड़क, करबाला से बेलवारी पट्टी असंदा रोड, बलिया टोला-बलेसरा रोड, कमकर टोला रोड शेरपुर, महुअलिया तिवारी टोला सड़क।

बेलवा ओझा टोला सड़क, बेलबनवा पथ, जगन्नाथपुर रोड, सुक्रौली पथ, मल्लाह टोली सल्लेहपुर पथ, मलहीं-नारायणपुर सड़क, भोपतापुर-जलालपुर सड़क तथा सासामुसा-हरिहरपुर पथ का भी निर्माण किया जाएगा।

थावे व उचकागांव प्रखंड में इन सड़कों का निर्माण

थावे उचकागांव प्रखंड में आरसीसी रोड जगमलवा, एकडेरवा-हरदियां, हरखुआ-रामचंद्रपुर, थावे-इंद्रवां, धतिवना पंचायत भवन सड़क, रामचंद्रपुर-बाबू हाता सड़क, चनावे से दुसाध टोजी, बेदु टोला से खानपुर, हरखुआ से रामचंद्रपुर, बालाहाता सड़क, बीरवट बाजार सड़क।

हरिजन टोला चकयोगा सड़क, ब्रह्माइन सड़क, मुड़ा मोड से घोड़ा घाट, पीपराही तिवारी टोला सड़क, नरकटियागंज से श्यामपुर, नवादा परसौनी से ईदगाह टोला आदि सड़क प्रमुख हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker